युवाओं को सशक्त बनायेगी अग्निपथ, बोले नित्यानंद राय-‘अग्निवीर’ के लिए है आरक्षण का प्रावधान
केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग को खारिज करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए नौकरी और रोजगार देने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है. अग्निपथ योजना भी उसी का एक हिस्सा है.
पटना. केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग को खारिज करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए नौकरी और रोजगार देने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है. अग्निपथ योजना भी उसी का एक हिस्सा है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, अन्य केन्द्रीय मंत्रालय और पीएसयू ने ‘अग्निवीर’ के लिए जहां आरक्षण का प्रावधान किया गया है, वहीं रोजगार मुहैया करने के किये कई तरह की छूट भी दी जा रही है.
छात्रों को जानकारी का आभाव
योजना के विरोध में सड़क पर उतरे छात्रों के सवाल पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि हो सकता है कि उनको जानकारी का आभाव हो, उनको सारी जानकारियां उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है. देश के युवाओं में उपजे भ्रम को दूर करने की कोशिश की जा रही है. इसके बावजूद भी अगर वे संतुष्ट नहीं हैं, तो वे विरोध जता सकते हैं.
युवा कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं हो सकते
विरोध के नाम पर बिहार में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि देश की सेवा का संकल्प लेने वाले युवा कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं कर सकते हैं. सैनिक बनने की चाह रखने वाले युवा कभी अनुशासन तोड़ नहीं सकते. नित्यानंद राय ने कहा है कि राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेने वाला नौजवान कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं कर सकते हैं.
हिंसा फैला रहे उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई हो
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा के लिए अपनी जान की आहूति देने के लिए कटिबद्ध युवा, राज्य की संपत्ति को भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता. जो हुआ उसके पीछे राजनीति है. कुछ लोग राजनीतिक इशारे पर सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि छात्रों के आंदोलन के नाम पर राजनीतिक दलों के इशारे पर हिंसा फैला रहे उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
चार दिनों से गुस्से में हैं युवा
बिहार समेत कई राज्यों में युवाओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर चार दिनों से जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कई ट्रेनों को फूंक दिया जबकि अन्य सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. इस दौरान कई भाजपा कार्यालय में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गयी. बिहार में कुछ नेताओं के घर पर भी हमले हुए है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.