अग्निपथ योजना के तहत पटना के दानापुर बीआरसी में शुरु हुई अग्निवीरों की नियुक्ति

अग्निपथ योजना के तहत कई जगहों पर अग्निवीरों की बहाली हो रही है. पटना के बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में भी अग्निवीरों के बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार रेजिमेंट सेंटर के द्वारा खेल भर्ती के लिए सूची जारी की गयी है. प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो गयी है जो 20 अगस्त तक चलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 6:51 PM

बिहार के पटना स्थित दानापुर कैंप में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की बहाली शुरु हो गयी है. वर्तमान में स्पोर्ट्स कोटे के तहत और आर्मी जवानों के आश्रितों की बहाली हो रही है. इस नियुक्ति की पूरा प्रक्रिया बिहार रेजिमेंट सेंटर(बीआरसी) में आयोजित की जाएगी. इसके लिए सूची 17 अगस्त को जारी कर दी गयी है. भर्ती रैली में वॉलीबॉल में 125, बास्केटबॉल में 19, हैंडबॉल में 78, कुश्ती में 94 और बॉक्सिंग में 34 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. पहले चरण में कुल 398 लोगों का चयन किया जाएगा. चयन के बाद सभी प्रतिभागियों का फिजिकल टेस्ट किया जाएगा. इसे बाद आगे की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

पहले दिन चयनित हुए 645 अग्निवीर

18 अगस्त से शुरू हुए इस चयन प्रक्रिया में खेल रिक्रूटमेंट रैली के दौरान हॉकी से 105, फुटबॉल से 72, स्विमिंग से 12, शूटिंग से 39, तीरंदाजी से 19 अग्निवीर में शामिल किए गए. हालांकि ड्राइविंग में एक भी कैंडिडेट शामिल नहीं हुआ है. अभी तक कुल 247 अग्निवीरों का चयन किया गया है. अब इनकी चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और सेना में शामिल किया जाएगा. वहीं 17 और 18 को रैली में 645 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. दानापुर में बहाली की ये प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी. इसमें सेना के जवानों के आश्रितों का भी चयन किया जा रहा है.

20 अगस्त को होगी जनरल ड्यूटी की भर्ती

सेना में बहाली के लिए पहले खेल के कोटे फिर जनरल बहाली ली जा रही है. सेना के सूत्रों ने बताया कि 17 से शुरू बहाली को लेकर अभ्यर्थियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. 17 से 19 तक खेल रिक्रूटमेंट रैली थी. वहीं 20 अगस्त को जनरल ड्यूटी के लिए बहाली ली जाएगी. उम्मीद है कि जनरल बहाली में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होगी. चयनित अभ्यर्थियों के जल्द ट्रेनिग के लिए भेजा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version