बिहार में उपद्रव की हो रही वीडियो रिकॉर्डिंग, ADG बोले- दो दर्जन उपद्रवियों पर FIR, 100 से अधिक गिरफ्तार
पटना शहर में युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया है. दानापुर, बिहटा स्टेशन पर युवाओं ने तोड़-फोड़ की है. गांधी मैदान, सगुना मोड़ और दानापुर रेलवे स्टेशन के पास वाहनों में आग लगाने के साथ ही तोड़फोड़ की गई है.
बिहार में अग्निपथ योजना का भारी विरोध हो रहा है. बिहार के सभी जिलों में भारी बवाल जारी है. सरकार की नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में बिहार में लगातार आज तीसरे दिन उपद्रव हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय संपत्ति को लगातार नुकसान पहुंचा रहे है. आज लखीसराय स्टेशन पर आनंद विहार- भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को तो समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व अमरनाथ एक्सप्रेस और इसी जिले के मोहिउद्दी्नगर में जम्मू तवी – गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस में युवाओं ने आग लगा दी. ये सभी ट्रेने धू-धूकर जल गयी है.
दानापुर रेलवे स्टेशन के पास वाहनों में लगायी गयी आग
पटना शहर में भी युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया. दानापुर, बिहटा स्टेशन पर युवाओं ने जमकर तोड़-फोड़ की है. इधर, गांधी मैदान, सगुना मोड़ और दानापुर रेलवे स्टेशन के पास वाहनों में आग लगाने के साथ ही तोड़फोड़ की गई है. इसके साथ ही दानापुर स्टेशन के कमरों में भी आग लगाई गई है. बिहार में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी व पथराव के बीच ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: बिहार में बवाल का असर, दानापुर मंडल ने 55 पैसेंजर को किया कैंसिल, 100 से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग बदला
तोड़फोड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
ADG ने कहा कि अब तक दो दर्जन से अधिक उपद्रवियों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. इसके साथ ही सैकड़ों उपद्रवियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है. बिहार में उपद्रव के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है. इस वीडियो के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मीडिया संस्थानों के पास रिकोर्ड किए गए वीडियो फुटेज को भी लिया जा रहा है. वीडियो फुटेज के अनुसार तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ADG ने कहा कि अग्निपथ के खिलाफ हंगामे में असामाजिक तत्व भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.