Agnipath Protests: बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहा. इस बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहारवासियों से शांति बरतने की अपील की है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शेष जगह स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि विगत दो दिनों में शरारती तत्वों नें नौजवानों और अग्निपथ के नाम पर सरकारी संपत्तियों को जो नुकसान पहुंचाने का काम किया है वह दुखद है.
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे राजनीतिक दल जो कभी बिहार का भला नहीं कर पाए, वे इस तरह के तत्वों को शह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसे तत्वों को बेहतर समझती है. मैं बिहार के तमाम नौजवानों और जनता से आग्रह करता हूं कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दें.
Bihar | Situation is getting normal again. Vandalism & arson incidents are unfortunate. The Centre has made a good scheme for youth, it'll provide them many benefits. We appeal to the people of Bihar to maintain peace:Deputy CM Tarkishore Prasad on protest against Agnipath scheme pic.twitter.com/3nQIY90yrU
— ANI (@ANI) June 18, 2022
अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जहानाबाद जिले में तेहटा पुलिस चौकी परिसर के अंदर खड़े एक ट्रक और एक बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वामपंथी अखिल भारतीय छात्र संघ आईसा के नेतृत्व में छात्र संगठनों द्वारा आहूत राज्यव्यापी बंद के मद्देनजर गया, बक्सर, जहानाबाद सहित राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में शनिवार को सड़क परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं और आपात सेवाओं को छोड़कर अधिकांश दुकानें व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD), प्रदेश में सत्ता में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने बिहार बंद को अपना समर्थन दिया है. उधर, रेलवे ने नुकसान की आशंका को देखते हुए कई ट्रेन या तो रद्द कर दीं या फिर उनका परिचालन रोक दिया. इस बीच, बिहार सरकार ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना के मुद्दे पर राज्यभर में हुई व्यापक हिंसा की पृष्ठभूमि में 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE