भागलपुर में बवाल, अग्निपथ स्कीम के विरोध में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन तो दर्जनों शहरों में तोड़फोड़

Agnipath Scheme Protest: बिहार के कई शहरों में युवाओं ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे है. इस दौरान युवाओं ने सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. वहीं, कई शहरों में युवा रेलवे ट्रैक पर भी बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2022 2:09 PM

भागलपुर. केंद्र सरकार की नयी योजना ‘अग्निपथ स्कीम’ का विरोध पूरे बिहार में युवा कर रहे है. राज्य के अलग-अलग जिलों में तोड़फोड़ व आगजनी की खबरें है. गुरुवार को भागलपुर में बड़ी संख्या में युवाओं ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान युवाओं ने पुलिस पर पथराव भी किया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को खदेड़ कर भगाने का प्रयास किया. राज्य के कई शहरों में युवाओं ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे है. इस दौरान युवाओं ने सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. वहीं, कई शहरों में युवा रेलवे ट्रैक पर भी बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

भागलपुर में बवाल

जानकारी के अनुसार, अग्निपथ स्कीम का विरोध भागलपुर, बक्सर, जहानाबाद, सहरसा, वैशाली, सिमरी बख्तियारपुर, कटिहार पूर्णिया समेत बिहार के अन्य जिलों में भी युवा जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. बतादें कि भागलपुर में बुधवार को भी युवाओं ने पथ पूरी तरह से जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जाम में फंसे कुछ यात्रियों से भी प्रदर्शन में शामिल युवकों ने बदसलूकी की. कुछ यात्रियों ने मौके पर ही पुलिस से शिकायत भी की. सूचना मिलते ही पहुंचे नवगछिया थानाध्यक्ष भरतभूषण ने युवाओं को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन कर रहे युवक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.

Also Read: Agnipath Scheme Protest live: बिहार में भड़का छात्रों का गुस्सा,जहानाबाद में तोड़फोड़, भागलपुर में आगजनी
युवओं में आक्रोश

नवगछिया पुलिस ने युवाओं को आवेदन लिख कर देने और संबंधित मांग को सरकार तक भेजने की बात कही, लेकिन युवक आवेदन देने को तैयार नहीं हुए. मौके पर परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार भी दल के साथ पहुंचे, तो दूसरी तरफ आस पास के थानों से भी स्थल पर पुलिस बलों को बुलाया गया. युवाओं के साथ सख्ती करते ही सभी आक्रोशित हो गये और पुलिस पर पथराव करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को खदेड़ दिया.

कई जगहों पर तोड़फोड़

युवाओं का प्रदर्शन समाप्त होने के बाद पुलिस ने यातायात को बहाल करवाया. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण ने कहा कि प्रदर्शन की वीडियोग्राफी करायी गयी है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. आज भी भागलपुर में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान तोड‍़फोड़ व आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version