Agniveer: दानापुर में 28 अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज के साथ धराये, जानें क्या हुआ उनके साथ
Agniveer भर्ती के लिए पटना के दानापुर में रैली का आयोजन किया जा रहा है. अग्निवीर सेना भर्ती रैली के चौथे दिन रविवार को फर्जी दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थियों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. सेना के अधिकारी भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच कर रहे थे.
Agniveer भर्ती के लिए पटना के दानापुर में रैली का आयोजन किया जा रहा है. अग्निवीर सेना भर्ती रैली के चौथे दिन रविवार को फर्जी दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थियों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. सेना के अधिकारी भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच कर रहे थे, तभी आधार सत्यापन के दौरान कुछ फर्जी अभ्यर्थियों के रैली में शामिल होने का खुलासा हुआ. इस दौरान करीब 28 अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गये, जिनके दस्तावेज फर्जी निकले. चौथे दिन रविवार को बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में भारतीय सेना में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए अभ्यर्थियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े.
आज सारण और पटना की होगी दौड़
सारण जिले के अग्निवीर सैनिक जीडी पद के लिए करीब छह हजार अभ्यर्थियों पंजीकरण कराया था, जिसमें से करीब 3500 सौ अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. दौड में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. चौथे दिन 28 अभ्यर्थियों को डेट ऑफ बर्थ व फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के कारण निष्कासित किया गया. सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि चौथे दिन सारण जिले अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़े. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की 15 जनवरी लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी और लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. 5 दिसंबर को सारण व पटना जिले के अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़ आयोजित होगी.