Agniveer Airforce: सेना में बहाली का इंतजार कर रहे युवा के लिए एक खुशखबरी है. युवाओं के पास वायु सेना में नौकरी करने का मौका है. बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना ने नयी अग्निवीर वायु भर्ती की तिथि शुक्रवार को जारी कर दिया है. वायुसैनिक चयन केंद्र, वायुसेना स्टेशन बिहटा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नयी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 से 31 मार्च तक होगा. वहीं, भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन मई में किया जायेगा. भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जारी किया गया है. पुरुष व महिला भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही 12वीं या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए या तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोग्राम करने वाले छात्र भी भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, साइंस के अलावा अन्य विषयों के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को न्यूनमत उम्र 17.5 साल और अधिकतम 21 साल (26 दिसंबर 2022 और 26 जून 2006 के बीच) होनी चाहिए