20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में इस तारीख को होगी अग्निवीर बहाली की लिखित परीक्षा, इस बार सेना ने किया है यह खास इंतजाम

नये साल 2023 में अग्निवीर बहाली के तीसरे चरण यानी लिखित परीक्षा होगी. इसकी तैयारी एआरओ ने शुरू कर दिया है. लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी.

मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम: नये साल 2023 में अग्निवीर बहाली के तीसरे चरण यानी लिखित परीक्षा होगी. इसकी तैयारी एआरओ ने शुरू कर दिया है. लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी. साथ ही वस्तुनिष्ट प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों को देने होेंगे. साथ ही इस दौरान फर्जीवाड़ा नहीं हो. इसके लिए सेना ने एक नया प्रयोग किया है.

सीइइ में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ फेशियल स्कैनिंग भी होगी. इससे पूर्व शारीरिक दक्षता जांच के बाद और मेडिकल प्रक्रिया के बाद सीइइ के लिए चयनित अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक और फेशियल स्कैनिंग की गयी थी. वेब कैम से उनकी तस्वीर ली गयी थी. साथ ही कलर कोड भी दिया गया था. ताकि, किसी अभ्यर्थी की जगह दूसरा सीइइ की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. इसमें तीन हजार मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

देर रात से दी जायेगी चक्कर मैदान में इंट्री

सैन्य सूत्रों की मानें, तो 15 जनवरी 2023 को सीइइ की परीक्षा प्रस्तावित है. चक्कर मैदान में कुर्सी-टेबुल पर परीक्षा होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को कड़ी तलाशी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. साथ ही 14 जनवरी की देर रात से ही अभ्यर्थियों को चक्कर मैदान में प्रवेश दिया जायेगा.

60 मिनट में देना होता है 50 प्रश्नों के जवाब

जानकारी के मुताबिक, लिखित परीक्षा 60 मिनट की होती है. इसमें अग्निवीर जीडी व टेक्नीकल पद के लिए 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. एक प्रश्न दो अंकों का होता है. अग्निवीर टेक्निकल के अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के 10, गणित के 15, भौतिकी के 15 और रसायन के 10 प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा.

‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को मिलेगी छूट

अग्निवीर क्लर्क के लिए सामान्य ज्ञान के 05, सामान्य विज्ञान के 05, अंग्रेजी के 25 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. सोल्जर जीडी के अभ्यर्थियों से सामान्य ज्ञान के 15, सामान्य विज्ञान के 20 व गणित के 15 प्रश्न पूछे जायेंगे. अग्निवीर जीडी पद के लिए एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को लिखित परीक्षा में छूट मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें