16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer: अग्निवीर परीक्षा का बदल गया पैटर्न, हर गलत जवाब पर गवाने होंगे इतने अंक, जानें डिटेल

Agniveer: 15 फरवरी 2023 से अग्निवीर बहाली के लिए मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले आठ जिलों के युवा ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं. औसतन हर दिन विभिन्न जिलों से 50 से 100 आवेदन भरे जा रहे हैं.

Agniveer: 15 फरवरी 2023 से अग्निवीर बहाली के लिए मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले आठ जिलों के युवा ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं. औसतन हर दिन विभिन्न जिलों से 50 से 100 आवेदन भरे जा रहे हैं. लेकिन, अभी भी युवा परीक्षा, अग्निवीर सिलेबस और परीक्षा के नियम कायदे को लेकर उधरबुन में पड़े हैं. इस कारण हर दिन युवा ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी कर चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर का चक्कर लगा रहे हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर रहे हैं.

60 मिनट और 120 मिनट की होगी परीक्षा

इस बार से सेना ने अपनी परीक्षा पॉलिसी बदल दी है. अब पहले ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा होगी. यह परीक्षा 60 मिनट और 120 मिनट की होगी. 60 मिनट में 50 और 120 मिनट में 100 मल्टीप्ल च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही हर गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक यानी 25 प्रतिशत अंक काटे जाएंगे. जिस प्रश्न का जवाब नहीं दिया, उस प्रश्न के लिए नंबर नहीं काटेगा. 16 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. वहीं मुजफ्फरपुर में चार केंद्रों पर 17 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन परीक्षा शुरू होगी.

कलम एडमिट कार्ड होगा मान्य

अमूमन सेना की लिखित परीक्षा में लेजर प्रिंटर से प्रिंटेड ब्लैक एडं व्हाइट एडमिट कार्ड मान्य होता था. लेकिन, ऑनलाइन परीक्षा होने से साथ इसके प्रारूप को भी बदल दिया गया है. अब अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड को रंगीन यानी कलर प्रिंट आउट के साथ परीक्षा केंद्र पर जाना होगा. एडमिट कार्ड पर नवीनतम फोटो होना अनिवार्य बताया गया है. इसके साथ अभ्यर्थियों को अपने साथ पूरे परीक्षा के दौरान आधार कार्ड रखना अनिवार्य हो गया है.

Also Read: बिहार की पांच ऐसी योजनाएं जिसको देश में मिली सराहना, केंद्र सरकार ने भी अपनाया, जानें डिटेल
डेढ़ घंटे पहले प्रवेश और आधा घंटा बाद निकासी

बताया गया है कि परीक्षा के समय से करीब डेढ़ घंटा पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. साथ ही परीक्षा के आधा घंटा बाद अभ्यर्थयों को परीक्षा हॉल से निकाला जायेगा. परीक्षा केंद्र में दौरान एंट्री गेट पर तलाशी ली जायेगी. गेट पर ही एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की जांच होगी. वहीं परीक्षा कक्ष का एलॉटमेंट होगा. परीक्षा हॉल के पास हाजिरी बनेगी. बॉयोमेट्रिक मशीन से फोटो और अंगूथे का निशान लिया जायेगा. फिर लॉगइन आइडी एलॉट किया जायेगा. इसके बाद परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी. परीक्षा खत्म होने के बाद पुन: बॉयोमेट्रिक से निशाना और चेहरे का मिलाने किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें