12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer: सेना बहाली की तैयारी पूरी, इतने तारीख को जारी होगा पहले फेज का एडमिट कार्ड

Agniveer बहाली की तैयारी जिला प्रशासन और सेना बहाली के सेल के द्वारा लगभग पूरी कर ली गयी है. स्थानीय चक्कर मैदान में दो नवंबर से 04 दिसंबर तक अग्निपथ स्कीम के तहत कोरोना के बाद पहली बार अग्निवीर बहाली होगी.

Agniveer बहाली की तैयारी जिला प्रशासन और सेना बहाली के सेल के द्वारा लगभग पूरी कर ली गयी है. स्थानीय चक्कर मैदान में दो नवंबर से 04 दिसंबर तक अग्निपथ स्कीम के तहत कोरोना के बाद पहली बार अग्निवीर बहाली होगी. चक्कर मैदान में दो से 14 नवंबर के बीच गया सेना भर्ती बोर्ड के अधीन अपने वाले 11 जिला अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा की बहाली प्रक्रिया होगी. चार दिसंबर तक मेडिकल की जांच चक्कर मैदान में मिलिट्री अस्पताल से आये सैन्य चिकित्सकों की टीम करेगी. इसके लिए 31 अक्तूबर की मध्य रात्रि 12 बजे के बाद अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड सेना के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं एक को सभी अभ्यर्थी को उनके ई-मेल पर एडमिट कार्ड भी सेना भर्ती कार्यालय भेज देगी. वहां से भी वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

डीएम-एसएसपी ने की चक्कर मैदान में समीक्षा

शुक्रवार को चक्कर मैदान में डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त रूप से बहाली की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल सेना मेडल बॉबी जसरोटिया भी अपनी पूरी टीम के साथ और सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा मौजूद थे. इसके अलावा रेल डीएसपी मुख्यालय अतनु दत्ता, डीएसपी मुख्यालय बैद्यनाथ प्रसाद और शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार उपस्थित रहे.

ओल्ड रेस कोर्स से मिलेगा प्रवेश व पॉलीक्लिनिक से होगी निकासी

बहाली को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. अभ्यर्थियों के आगमन, मार्शलिंग, ठहरने, दस्तावेज की जांच, दौड़, मेडिकल आदि के लिए पंडाल का निर्माण किये गये है. पीएचईडी द्वारा यूरिनल व शौचालय की भी व्यवस्था होगी. चक्कर मैदान में डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल जांच, मार्शलिंग और बैचिंग एरिया में पंडाल की व्यवस्था की गयी है. अभ्यर्थियों को ओल्ड रेसकोर्स से प्रवेश करायी जाएगी. वहीं पॉली क्लिनिक से उनका निकासी होगा.

शाम सात बजे से मिलेगा चक्कर मैदान में प्रवेश

जानकारी हो कि, दो से गया जिला की भर्ती शुरू होगी. इसके लिए एक नवंबर की शाम सात बजे से ही अभ्यर्थियों को चक्कर मैदान में प्रवेश कराया जाएगा. जहां रात में ठहरने को पंडाल की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गयी है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ मूल प्रमाण पत्र/औपबंधिक प्रमाण पत्र तथा अन्य सारे दस्तावेज जो बहाली के लिए अधिसूचना में दिये गये है. उसे बहाली स्थल पर लाना है. पूरे चक्कर मैदार उसके आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है.

दो दर्जन स्थानों पर हुई दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

समीक्षा बैठक के बाद डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि बहाली के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी. इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित दो दर्जन से अधिक प्रमुख चौक-चौराहों और एंटी प्वाइंट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की जवानों के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा बहाली के दौरान एक मेडिकल कल टीम की भी प्रतिनियुक्ति होगी. इसके लेकर सिविल सर्जन को विशेष निर्देश दिये गये है. बहाली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने को अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें