23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer: मुजफ्फरपुर में होगा भर्ती का आजोयन, इन जिलों के अभ्यर्थी ही होंगे शामिल, जाने पूरी प्रक्रिया

नवंबर-दिसंबर में होने वाली अग्निवीर (पुरुष) की बहाली को लेकर शुक्रवार को सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया, सेना मेडल ने डीएम प्रणव कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की. बहाली के कार्यक्रम से अवगत कराया. बहाली का आयोजन चक्कर मैदान में किया जाएगा.

चक्कर मैदान में नवंबर-दिसंबर में होने वाली अग्निवीर (पुरुष) की बहाली को लेकर शुक्रवार को सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया, सेना मेडल ने डीएम प्रणव कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की. बहाली के कार्यक्रम से अवगत कराया. सुरक्षा व विधि व्यवस्था के अलावा अग्निवीरों के रुकने और बहाली स्थल यानी चक्कर मैदान की व्यवस्था आदि को सुनिश्चित कराने की बात कही. डीएम ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. चक्कर मैदान में मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के अग्निवीरों की बहाली प्रक्रिया होगी. इसमें 40 से 45 हजार अभ्यर्थी के शामिल होने की संभावना है.

आज अंतिम रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका

अग्निवीर की बहाली में शामिल होने के लिए युवाओं के लिए शनिवार अंतिम मौका है. तीन सितंबर 2022 को सेना का अधिकारिक वेबसाइट मुजफ्फरपुर अग्निवीर बहाली को लेकर बंद हो जायेगा. इसके बाद उसकी स्क्रूटनी होगी. फिर एक नवंबर के बाद अग्निवीरों को उनके ई-मेल और मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड भेजा जायेगा.

आवेदन फॉर्म में गड़बड़ी को दुरुस्त कराने का आज आखिरी मौका

ऑनलाइन आवेदन भरने के दौरान हुई गड़बड़ियों को भी दुरुस्त कराने का भी शनिवार को आखिरी मौका है. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती बोर्ड कार्यालय में अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन को दुरुस्त किया जायेगा. शनिवार के बाद ऑनलाइन आवेदन दुरुस्त नहीं हो सकेगा.

बिचौलियों पर है सेना की नजर

सूत्रों की मानें, तो सेना बहाली पर बिचौलियों की नजर है. वे आंशिक रूप से सक्रिय भी हो गये हैं. पिछले पांच अगस्त से अग्निवीर बहाली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. 21 नवंबर से 04 दिसंबर 2022 के बीच चक्कर मैदान में अग्निवीर बहाली होनी है. ऐसे में सेना ने बहाली की प्रक्रिया को लेकर सख्त हिदायत दे दी है. बता दें कि सेना ने पहले ही अभ्यर्थियों को चेतावनी दे दी है कि वो किसी दलाल के चंगुल में न फंसे. साथ ही, किसी ऐसे व्यक्ति की सुचना सेना पुलिस को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें