भारतीय सेना के दानापुर केंद्र में अग्निवीर बहाली को लेकर 7 से लेकर 26 अक्टूबर 2022 तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली में बिहार के कुल 7 जिलों के युवा शामिल होंगे. इन जिलों में पटना, सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, बक्सर और भोजपुर जिला शामिल है. रैली में भाग लेने से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना जरूरी है.
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती 2022 का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती 2022 के तहत सीमा सड़क संगठन में यह भर्ती की जाएगी. योग्य अभ्यर्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 है.
Indian army में धर्म गुरु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार 6 नवंबर तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से सभी जाति के कुल 128 धर्म गुरु की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों की आयु 25 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई पीओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में भरे जाएंगे. जिसकी अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए.
दक्षिण रेलवे ने अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अधिसूचना के अनुसार कुल 1343 रिक्तियों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2022 है. उम्मीदवारों को आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और फ्रेशर्स / पूर्व-आईटीआई, एमएलटी के लिए 22/24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
इंजीनियरिंग और भूविज्ञान विषयों में 871 E1 स्तर के स्नातक प्रशिक्षु पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है. चयन शैक्षणिक योग्यता, GATE- 2022 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा.