Agniveer Recruitment 2023: आज से अग्निवीर भर्ती के लिए खुला पोर्टल, जानें अवेदन की पूरी प्रक्रिया

Agniveer Recruitment 2023: मुजफ्फरपुर सेना भर्ती ने एक बार फिर अग्निवीर भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दिया है. गुरुवार से यानी 16 फरवरी से मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित आठ जिलों के अभ्यर्थी चार श्रेणियों में भर्ती को सीइइ के लिए ऑनलाइन कप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा को आवेदन कर सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 6:47 AM

Agniveer Recruitment 2023: मुजफ्फरपुर सेना भर्ती ने एक बार फिर अग्निवीर भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दिया है. गुरुवार से यानी 16 फरवरी से मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित आठ जिलों के अभ्यर्थी चार श्रेणियों में भर्ती को सीइइ के लिए ऑनलाइन कप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा को आवेदन कर सकते है. अग्निवीर जीडी, टेक्नीकल, क्लर्क-एसकेटी और ट्रेड्समैन(आठवां व दशमा) के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. दो चरण में अग्निवीर बहाली प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड रिटेन इग्जामिनेशन (ऑनलाइन सीइइ) होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को एसबीआइ बैंक के पोर्टल के माध्यम से भगुतान करना होगा. अभ्यर्थी को बैंक चार्ज के अलावा 250 रूपये ऑनलाइन सीइइ का फी भरना होगा. सभी श्रेणियों के लिए सेना की ओर से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित पूर्व से तय है.

Also Read: बिहार में बिजली विभाग ने सन्नी देओल को बना दिया चोरी का आरोपी, कोर्ट ने इंजीनियर और पुलिस को लगायी फटकार

इन माध्यम से भी कर सकते है पेमेंट

एसबीआई पोर्टल के माध्यम से सेना की ओर से आवेदन जमा करने के दौरान एक लिंक भेजा जाएगा. यहां अभ्यर्थी मास्ट्रो कार्ड, मास्टर कार्ड, वीजा कार्ड, रुपये कार्ड (क्रेडिट और डेबिट कार्ड) से भी पेंमेंट कर सकते है. इसके अतिरिक्त यूपीआइ और एसबीआइ के अलावा अन्य प्रमुख बैंकों के इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी परीक्षा फी का भुगतान कर सकते है.

पांच केंद्र का देना है विकल्प

जानकारी हो कि, इसबार से सेना भर्ती की परीक्षा में बदलाव किया गया है. पहले शारीरिक दक्षता और मेडिकल की जांच पहले होती थी. फिर लिखित परीक्षा हुआ करता था. लेकिन, अब सेना ने इसे बदल दिया है. अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके लिए एक अभ्यर्थियों को पांच नजदीकी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का विकल्प ऑनलाइन फॉर्म में देना होगा. यह विकल्प फॉर्म भरने के दौरान उपलब्ध होगा. इनमें से तीन पहले केंद्र में से किसी एक को अभ्यर्थी का केंद्र बनाया जा सकता है.

इन जिला के अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन

मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण

Next Article

Exit mobile version