मुजफ्फरपुर. शहर के चक्कर मैदान में गया सेना भर्ती बोर्ड की ओर से हो रही अग्निवरों की भर्ती रैली में करीब 600 युवक फर्जी एडमिड कार्ड कार्ड लेकर पहुंचे. फर्जी प्रमाणपत्र वाले सभी युवकों को रैली से बाहर कर दिया गया. बिहार-झारखंड सेना भर्ती के अपर निदेशक सेना मेडल ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती में प्रमाणपत्रों को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. एक-एक प्रमाणपत्र की जांच करने के बाद ही युवकों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस बार अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हो रहे युवाओं का प्रमाणपत्र उनके अंगूठे के निशान के साथ अपलोड किया जा रहा है. वे दूसरी जगह दोबारा रैली में शामिल नहीं हो सकेंगे. एडमिट कार्ड के बारकोड और प्रमाणपत्रों की स्कैनिंग में फर्जी पाए जाने पर वहीं से बाहर कर दिया जा रहा. विगत तीन दिनों में 100 से अधिक युवा फर्जी प्रमाणपत्रों के साथ रैली में शामिल होने आये थे. उनको सबसे पहले बाहर किया गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तीसरे दिन 2900 युवाओं ने दौड़ लगायी. 450 ने पहली बाधा पार की. इधर, औरंगाबाद, गया और जहानाबाद से 3500 युवक शुक्रवार को चक्कर मैदान पहुंचे. जिला प्रशासन ने इन युवकों के लिए चक्कर मैदान में टेंट लगा रखा है. यहां रात एक बजे से पहली जांच शुरू होती है. इसी दौरान गुरुवार की रात फर्जी एडमिट कार्ड एवं अन्य गलत प्रमाणपत्र वाले करीब 600 युवकों को मार्शलिंग एरिया में आने से पहले ही बाहर कर दिया गया. केवल 2900 युवा ही अंदर गये. इन युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ के अलावा जिगजैग, चिनअप आदि की परीक्षा दी. जानकारी के अनुसार केवल 450 युवा दक्षता परीक्षा में पास हुए. अब उनका मेडिकल जांच कराया जायेगा.