Agniveer Recruitment: नवादा और जमुई के करीब 3700 नौजवानों में 780 चयनित, आज गया के युवा दिखायेंगे दमखम

Agniveer Recruitment: मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में अग्निवीर जीडी श्रेणी में नवादा और जमुई के 780 युवकों ने पहली बाधा पार की. आज गया के युवा दमखम दिखायेंगे. आज इनको मौका मिलेगा. आगे की तिथि भी कई जिलों को लिए निर्धारित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 10:11 AM

मुजफ्फरपुर. जिले के चक्कर मैदान में बुधवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी में नवादा और जमुई के करीब 3700 नौजवान शामिल हुए. इसमें से 780 युवकों ने पहली बाधा पार की. जिनका आगे की प्रक्रिया के लिए चयन हुआ है. देर शाम तक शैक्षणिक और आवासीय प्रमाण पत्र के जांच की गयी. इसके बाद मेडिकल की जांच चलती रही.

आज गया के युवा दिखायेंगे दमखम

अग्निवीर जीडी की बहाली के लिए जमुई और नवादा से चक्कर मैदान 4650 युवा पहुंचे थे. रफ हाइट और एडमिट कार्ड की जांच के बाद करीब 950 बिना दौड़े ही छंट गये. तकरीबन 3700 अभ्यथियों के शारीरिक दक्षता की जांच की गयी. इसमें 780 अभ्यर्थी आगे के लिए चयनित हुए. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को गया, 11 नवंबर गया व कैमूर, 12 नवंबर को रोहतास को अग्निवीर जनरल ड्यूटी की बहाली प्रक्रिया होगी. वहीं, 13 नवंबर को अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा व शेखपुरा और 14 नवंबर को गया, रोहतास और कैमूर के अग्निवीर ट्रेडमैन की बहाली प्रक्रिया होगी.

अग्निपथ स्कीम के तहत नयी तिथि घोषित

बता दें कि बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में अग्निवीरों की बहाली (Agniveer Recruitment) की नयी तिथि घोषित कर दी है. एक से 14 दिसंबर तक बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के मैदान में भर्ती के लिए रैली आयोजित की जायेगी. इसके माध्यम से सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, क्लर्क/ एसकेटी और ट्रेडमैन के पदों पर 8वीं और 10वीं पास को मौका मिलेगा. 14 दिसंबर को बिहार और झारखंड के सभी जिलों की महिला आवेदकों के लिए भर्ती रैली होगी. वहीं, भर्ती निदेशक कर्नल तजेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निवीर में भर्ती के लिए ऑनलाइन करीब 85 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है. रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 नवंबर तक एडमिट कार्ड उनके इ- मेल पर भेज दिये जायेंगे. 

Next Article

Exit mobile version