अग्निवीर बहाली: पहले दिन क्लर्क-एसकेटी के लिए अभ्यर्थी लगाएंगे दौड़, जारी हुआ पूरा कार्यक्रम, यहां देखें…
अग्निवीर शारीरिक दक्षता की जांच प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी. पहले दिन अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, दूसरे दिन अग्निवीर टेक्नीकल और तीसरे दिन यानी 18 जून को अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं और दशवीं के लिए प्रक्रिया होगी. वहीं 19 से 23 जून के बीच युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए दौड़ेंगे.
मुजफ्फरपुर: अग्निवीर शारीरिक दक्षता की जांच प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी. 15 जून से अभ्यर्थी चक्कर मैदान में जुटने लगेंगे. सेना की ओर से बुधवार को रैली कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. पहले दिन अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, दूसरे दिन अग्निवीर टेक्नीकल और तीसरे दिन यानी 18 जून को अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं और दशवीं के लिए प्रक्रिया होगी. वहीं 19 से 23 जून के बीच चक्कर मैदान में युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए 16 सौ मीटर की दौड़ पूरी करेंगे. इसके बाद कागजात की जांच और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरेंगे. मेडिकल जांच की प्रक्रिया 28 जून तक चलेगी. चार श्रेणियों के लिए करीब 7175 अभ्यर्थी चक्कर मैदान में अपने दमखम दिखायेंगे. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड यानी एआरओ के अधीन मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले आते हैं.
ये है पूरा कार्यक्रम
-
16 जून एआरओ मुजफ्फरपुर के अधीन सभी जिला अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी
-
17 जून एआरओ मुजफ्फरपुर के अधीन सभी जिला अग्निवीर टेक्नीकल
-
18 जून एआरओ मुजफ्फरपुर के अधीन सभी जिला अग्निवीर ट्रेड्समैन
-
19 जून पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) अग्निवीर जनरल ड्यूटी
-
20 जून दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी अग्निवीर जनरल ड्यूटी
-
21 जून पश्चिम चंपारण (बेतिया) अग्निवीर जनरल ड्यूटी
-
22 जून समस्तीपुर अग्निवीर जनरल ड्यूटी
-
23 जून मुजफ्फरपुर और शिवहर अग्निवीर जनरल ड्यूटी
Also Read: Bihar News: भागलपुर की मॉडल से लव जिहाद और दुष्कर्म का आरोपी तनवीर अररिया से हुआ गिरफ्तार
दानापुर में होगी वूमन मिलिट्री पुलिस की बहाली
मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन जिलों से आने वाली और लिखित परीक्षा में चयनित 144 लड़कियों की वूमन मिलिट्री पुलिस बहाली की प्रक्रिया दानापुर में होगी. सभी अभ्यर्थियों को सेना की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया गया है. इस पर उनके पहुंचने की तिथि भी बतायी गयी है.
देर शाम पहुंचे ब्रिगेडियर, आज करेंगे निरीक्षण
बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड के डीडीजी ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग बुधवार की देर शाम चक्कर मैदान पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से बहाली से संबंधित जानकारी ली. बताया गया कि गुरुवार को डीडीजी चक्कर मैदान का विधिवत निरीक्षण करेंगे. इसके बाद बहाली प्रक्रिया पूरी करने आये सैन्य अधिकारियों और जवानों को ब्रिफिंग करेंगे.
Also Read: Smart Meter: मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्रों में इस दिन तक लग जाएंगे स्मार्ट मीटर, शिकायत के लिए जारी हुआ नंबर
श्रेणी वार लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी
-
अग्निवीर जीडी – 4521
-
अग्निवीर टेक्निकल – 1237
-
अग्निवीर क्लर्क-एसकेटी – 413
-
अग्निवीर ट्रेड्समैन – 705