Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती के लिए चल रही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब 20 मार्च तक जारी रहेगी. सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान हो रही परेशानी को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तिथि पांच दिन बढ़ा दी है. अग्निवीर योजना के तहत आयोजित होने वाली बहाली की प्रक्रिया को लेकर चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती कार्यालय ( एआरओ) मुजफ्फरपुर के अधीन आने वाले सभी आठ जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के अभ्यर्थी जो अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं, वह जल्द से जल्द सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. पहले सेना भर्ती कार्यालय से रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 15 मार्च निर्धारित थी. इसे और पांच दिन बढ़ाकर 20 मार्च 2023 तक कर दी गयी है.
सेना भर्ती कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. इसमें अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क / एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल एंव अग्निवीर ट्रेडसमैन की भर्ती होगी. इस बार लिखित परीक्षा सबसे पहले होगी. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को पांच सेंटर सिलेक्ट करने होंगे. यह परीक्षा अप्रैल में होगी. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास होंगे, उनको मेरिट लिस्ट के आधार पर रैली के लिए बुलाया जायेगा. इसकी तिथि बाद में घोषित की जायेगी. इस बार रजिस्ट्रेशन योग्यता और बोनस मार्क्स में काफी बदलाव है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क करें. बिचौलियों के झांसे में न आएं. अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा रखें.
1. उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें.
2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डाटा भरना होगा.
3. आवेदन शुल्क 250/- रुपये प्रति उम्मीदवार.
4. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला पहला कदम होगा.
5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाएं.
6. ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी और सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों की रैली के लिए बुलाया जायेगा.
7. अब एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे. एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे.
8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक माप, दस्तावेजीकरण और मेडिकल होगा.
9. मेडिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.