मुजफ्फरपुर. अग्निवीर बहाली में बिहार के चार विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड के प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे.इस संबंध में सेना भर्ती बोर्ड ने अधिसूचना जारी की है. पूरे देश में 67 शैक्षणिक बोर्ड के प्रमाण पत्र को अग्निवीर बहाली के लिए मान्यता दी है. इनके अलावा किसी भी बोर्ड के प्रमाण पत्र को सेना नहीं मानेगी.
बिहार में चार शैक्षणिक बोर्ड को मान्यता दी गयी है.मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती बोर्ड कार्यालय की मानें, तो बिहार में अग्निवीर की बहाली में सिर्फ चार बोर्ड के शैक्षणिक प्रमाण पत्र मान्य होंगे. इसमें बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड पटना, बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एडं एग्जाम, पटना, बिहार स्टेट मदरसा एडुकेशन बोर्ड पटना और बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड बिहार द्वारा शैक्षणिक प्रमाण पत्र मान्य होंगे.
बिहार के मुजफ्फरपुर, दानापुर, गया आदि जिलों में सेना की बहाली में उत्तर प्रदेश के युवा काफी संख्या में पहुंचते हैं. इसके अलावा ऐसे भी युवा बहाली में पहुंचते हैं, जिनका यूपी बोर्ड का शैक्षणिक प्रमाण पत्र होता है. इस बार सेना ने बिहार में बहाली के लिए सिर्फ बिहार के चार बोर्ड के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को ही मान्यता दी है. इसके अलावा किसी भी बोर्ड के प्रमाण पत्र को सेना अवैध मानेगी. इससे पहले की बहाली में दर्जनों युवा यूपी बोर्ड के प्रमाण पत्र के साथ बहाली प्रक्रिया में शामिल होते थे.
सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के छात्र वंचित रह जाएंगे. बिहार में चार शैक्षणिक बोर्ड के अलावा सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के भी मान्यता प्राप्त स्कूल हैं. लेकिन, सेना भर्ती बोर्ड ने सीबीएसइ और आइसीएससी बोर्ड को मान्यता नहीं दी है. इससे इन बोर्ड से पास युवा सेना बहाली की प्रक्रिया से वंचित रह जायेंगे.