मुजफ्फरपुर. जिले के चक्कर मैदान अग्निवीर बहाली का बुधवार को आगाज हो गया. पहले दिन चक्कर मैदान को सीलकर अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए बहाली प्रक्रिया हुई. इसमें गया और रोहतास जिले के करीब दो सौ से अधिक युवा आगे यानी मेडिकल के लिए चयनित हुए हैं.
बहाली के लिए गया और रोहतास के करीब 45 सौ अभ्यर्थियों ने सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. बहाली के लिए तकरीबन 22 सौ अभ्यर्थी ही चक्कर मैदान पहुंचे. इनमें से रफ हाइट और एडमिट कार्ड जांच के बाद 1800 को शारीरिक दक्षता की जांच के लिए आगे भेजा गया. चार सौ मीटर के ट्रैक पर 1600 मीटर पूरा कर 200 से अधिक अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किये गये.
देर शाम तक कागजात की जांच आदि जारी रही. बुधवार को चयनित अभ्यर्थियों का गुरुवार को बहाली स्थल पर बने मेडिकल कैंप में सैन्य चिकित्सकों द्वारा जांच की जायेगी. इनमें सफल अभ्यर्थियों को फरवरी में होने वाले सीईई के लिए चयनित किया जायेगा. मालूम हो कि, पहलेदिन की पूरी प्रक्रिया के दौरान बिहार-झारखंड भर्ती बोर्ड के निदेशक बिग्रेडियर सेना मेडल मुकेश गुरुग मौजूद रहे.
बता दें कि सुबह सात बजे से शुरू हुई बहाली की प्रक्रिया सुबह सात बजे से बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई . करीब दो युवाओं का एक-एक बैच बनाकर दौड़ाया गया. साढ़े पांच मिनट के अंदर दौड़ पूरी करने वाले को एक्सिलेंट और पौने छह मिनट पर दौड़ पूरी करने वालों को गुड दिया गया. इसके बाद जीग-जैग, पीएफटी, पीएमटी और फिर कागजात की जांच की गयी.गुरुवार को अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए ही अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के सैकड़ों अभ्यर्थी बुधवार को दोपहर ही ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे.