अग्निवीर भर्ती रैली: तीसरे दिन 42 अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गये …
Agniveer तीसरे दिन 42 अभ्यर्थियों को डेटऑफ बर्थ व फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के कारण निष्कासित किया गया.
Agniveer बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए अभ्यर्थी तीसरे दिन शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. शनिवार को सीवान जिले के अग्निवीर सैनिक जीडी पद के लिए करीब पांच हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से करीब 3000 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी.
दौड में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. तीसरे दिन 42 अभ्यर्थियों को डेटऑफ बर्थ व फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के कारण निष्कासित किया गया. सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की 15 जनवरी लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. आज सारण जिले के अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़ आयोजित होगी.