21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ये दस्तावेज हैं बेहद जरूरी, एक भी कागजात रहा कम तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ

Danapur Agniveer Rally: दानापुर रैली ग्राउंड में अग्निवीर में भर्ती होने के लिए एक से 14 दिसंबर तक प्रक्रिया होगी. इस दौरान भर्ती के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों को लाना अति आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर..

पटना: दानापुर रैली ग्राउंड में अग्निवीर में भर्ती होने के लिए एक से 14 दिसंबर तक प्रक्रिया होगी. इस दौरान भर्ती के लिए इन दस्तावेजों को लाना अति आवश्यक है. अगर एक भी दस्तावेज कम पाये गये तो उन्हें भर्ती प्रक्रिया से वंचित होना पड़ जायेगा.

ये दस्तावेज लाना नहीं भूले अभ्यार्थी

  • रैली अधिसूचना में दिये गये निर्देशों के अनुसार शपथ पत्र और हलफनामा हर तरह से पूरा होना चाहिए.

  • एडमिट कार्ड

  • सभी शिक्षा प्रमाण पत्र

  • आइटीआई कोर्स या डिप्लोमा प्रमाण पत्र- यदि लागू हो

  • कंप्यूटर कोर्स- यदि लागू हो

  • निवास प्रमाणपत्र-एसडीओ द्वारा हस्ताक्षरित ऑनलाइन प्रमाणपत्र

  • जाति प्रमाणपत्र-एसडीओ द्वारा हस्ताक्षरित ऑनलाइन प्रमाणपत्र

  • आदिवासी उम्मीदवारों का जाति प्रमाणपत्र-एसडीओ द्वारा हस्ताक्षरित और डीएम द्वारा प्रतिहस्ताक्षारित

  • चरित्र प्रमाणपत्र-पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी ऑनलाइन प्रमाणपत्र, सरपंच द्वारा जारी चरित्र प्रमाणपत्र, स्कूल द्वारा जारी प्रमाणपत्र

  • आधार कार्ड

  • क्षतिपूर्ति बांड-अधिसूचना के अनुसार

  • ड्राइविंग लाइसेंस- यदि लागू हो

  • स्थायी शरीर टैटू प्रमाण पत्र- यदि लागू हो

  • गैर गर्भावस्था प्रमाण पत्र- केवल महिला उम्मीदवारों के लिए

क्या है अग्निपथ योजना 

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक प्रकार की स्किम है जिसमें युवाओं को 4 साल के लिए सेना (नौसेना, थल सेना और वायुसेना) में सेवा देने का अवसर मिलेगा. चार साल बाद चयनित हुए जवानों में से 25 प्रतिशत को परमानेंट कर दिया जाएगा और बाकी लोगों को सेवानिवृत्त (रिटायर) कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें