20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में कल से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़, तैनात रहेंगे 27 मजिस्ट्रेट

सेना भर्ती के लिए बहाली दौड़ 1 दिसंबर (गुरुवार) से शुरू हो रही है, जिसमें 1 से 13 दिसंबर तक सात जिलों के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे और 14 दिसंबर को पहली बार अग्निवीर महिला सैनिक जीडी पद के लिए बिहार व झारखंड की युवतियां दौड़ में भाग लेंगी. इस भर्ती में सात जिले के 82 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.

दानापुर. सेना भर्ती के लिए बहाली दौड़ 1 दिसंबर (गुरुवार) से शुरू हो रही है, जिसमें 1 से 13 दिसंबर तक सात जिलों के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे और 14 दिसंबर को पहली बार अग्निवीर महिला सैनिक जीडी पद के लिए बिहार व झारखंड की युवतियां दौड़ में भाग लेंगी. इस भर्ती में सात जिले के 82 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. रात के एक बजे से अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होने के लिए एंट्री दी जायेगी. इसके बाद कागजात की जांच होगी. भर्ती प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को एसडीओ प्रदीप सिंह व एएसपी अभिनव धीमान ने बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन में पूरे कार्यक्रम की समीक्षा की.

कब-कहां होगी दौड़

जीडी पद के लिए

  • 1 दिसंबर को गोपालगंज

  • 2 दिसंबर को गोपालगंज और वैशाली जिला

  • 3 दिसंबर को सीवान

  • 4 दिसंबर को सारण

  • 5 दिसंबर को सारण व पटना

  • 6 दिसंबर को पटना व भोजपुर

  • 7 दिसंबर को भोजपुर

  • 8 दिसंबर को भोजपुर व बक्सर

क्लर्क पद के लिए

  • 9 दिसंबर को पटना, सारण और सीवान िजला

  • 10 दिसंबर को वैशाली, गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर

  • 11 दिसंबर को भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, पटना, सारण, सीवान व वैशाली

ट्रेडमैन पद के लिए दौड़

  • 12 दिसंबर को पटना, सारण, सीवान व वैशाली जिले के अभ्यर्थी सैनिक ट्रेडमैन पद की दौड़ में

  • शामिल होंगे.

  • 13 दिसंबर को गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर जिले के अभ्यर्थी ट्रेडमैन पद की दौड़ में भाग लेंगे.

तैनात रहेंगे 27 मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी

दानापुर कैंट में सेना भर्ती रैली में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने 27 मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है. इसकी तैयारियों को लेकर पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि सेना नियोजन रैली के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि निर्धारित तिथियों को मुख्य नियंत्रण कक्ष के समीप समय पर सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं, संसाधनों के साथ चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें