Agniveer Recruitment: वुमन मिलिट्री पुलिस के लिए आवेदन शुरू, पहले दिन आंकड़ा हजार के पार

अग्निवीर (महिला) भर्ती प्रक्रिया दानापुर में आयोजित होगी. पूरे देश स्तर पर 11 भर्ती कार्यालय इसे आयोजित कर रही है. वहीं,

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 8:13 AM

मुजफ्फरपुर. वुमन मिलिट्री पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो छह सितंबर 2022 तक चलेगी. पहले दिन ही आवेदन एक हजार से अधिक का आंकड़ा पार चुका है. यह जानकारी चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती बोर्ड कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर ने बताया है कि अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती (वुमन ) 09 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू है. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एडुकेशन बोर्ड से शिक्षा प्राप्त स्टूडेंट्स अपना आवेदन कर सकते हैं. किसी भी तरह के संशय होने पर चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क स्थापित कर संशय को दूर किया जा सकता है.

भर्ती प्रक्रिया दानापुर में आयोजित होगी

अग्निवीर (महिला) भर्ती प्रक्रिया दानापुर में आयोजित होगी. पूरे देश स्तर पर 11 भर्ती कार्यालय इसे आयोजित कर रही है. फॉर्म ऑनलइान पंजीकरण करने वक्त सेना के अधिसूचना की जानकारी रखे. यह प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है. भर्ती बोर्ड ने दलाल से सावधान रहने की अपील की है. चार साल का होगा अनुबंध : अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा. इसके बाद उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों का चयन होगा, उनके साथ 15 वर्ष का और अनुबंध होगा. जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस लौटेंगे, उन्हें विशेष सेवा निधि पैकेज सेना की ओर से मिलेगा.

अविवाहित महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं

वुमन मिलिट्री पुलिस की बहाली प्रक्रिया में साढ़े 17 से 23 वर्ष तक की अविवाहित महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. इनके लिए सेना की ओर से विशेष शर्तों पर छूट का भी प्रावधान रखा है. वूमेन मिलिट्री पुलिस की बहाली सिर्फ अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए ही होगा. आठ मिनट में पूरा करना होगा 16 सौ मीटर की रेस: इसमें शामिल होने वाली महिलाओं को 1600 मीटर की दौड़ तय समय में पूरी करनी होगी. इसके लिए सेना ने समय तय कर रखा है. महिला अभ्यर्थियों को 1600 मीटर आठ मिनट तक में पूरा करना होगा. लेकिन, जो अभ्यर्थी 1600 मीटर को 7.30 मिनट के अंदर पूरा करेगा, उसे ग्रुप एक और आठ मिनट में पूरा करने वाली को ग्रुप दो में रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version