9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer Recruitment: अरवल, शेखपुरा व जहानाबाद के युवाओं ने दिखाया दमखम, 680 चयनित, आज इन्हें मिलेगा मौका

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में मंगलवार को तीन जिलों से अग्निवीर जनरल ड्यूटी के 680 अभ्यर्थियों ने पहली बाधा को पार किया. बुधवार को 09 नवंबर को नवादा एवं जमुई, 10 नवंबर को गया, 11 नवंबर गया व कैमूर, 12 नवंबर को रोहतास को अग्निवीर जनरल ड्यूटी की बहाली प्रक्रिया होगी.

मुजफ्फरपुर. गुलाबी ठंड और सुबह की ओस के बूंदों पर पर अरवल, शेखपुरा व जहानाबाद के 2850 अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया. मंगलवार को तीन जिलों से अग्निवीर जनरल ड्यूटी के 680 अभ्यर्थियों ने पहली बाधा को पार किया. जिनका चक्कर मैदान स्थित सेना के कैंप में कागजात और मेडिकल जांच जारी है.

680 ने पहली बाधा पार की

गया सेना भर्ती बोर्ड के अधीन अरवल, शेखपुरा और जहानाबाद के 3700 अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल होने चक्कर मैदान आये थे. रफ-हाइट, एडमिट कार्ड की जांच करने के बाद बैचिंग एरिया में 2850 को प्रवेश कराया गया. जिसके बाद 200 युवकों का बैच बनाकर दौड़ाया (शारीरिक दक्षता जांच) गया. 680 ने पहली बाधा पार की.

आज नवादा और जमुई के युवाओं की बारी

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को 09 नवंबर को नवादा एवं जमुई, 10 नवंबर को गया, 11 नवंबर गया व कैमूर, 12 नवंबर को रोहतास को अग्निवीर जनरल ड्यूटी की बहाली प्रक्रिया होगी. वहीं 13 नवंबर को अरवल, औरंगाबाद, जमूई, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा व शेखपुरा और 14 नवंबर को गया, रोहतास और कैमूर के अग्निवीर ट्रेडमैन की बहाली प्रक्रिया होगी.

अग्निपथ स्कीम के तहत नयी तिथि घोषित

बता दें कि बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में अग्निवीरों की बहाली (Agniveer Recruitment) की नयी तिथि घोषित कर दी है. एक से 14 दिसंबर तक बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के मैदान में भर्ती के लिए रैली आयोजित की जायेगी. इसके माध्यम से सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, क्लर्क/ एसकेटी और ट्रेडमैन के पदों पर 8वीं और 10वीं पास को मौका मिलेगा. 14 दिसंबर को बिहार और झारखंड के सभी जिलों की महिला आवेदकों के लिए भर्ती रैली होगी. वहीं, भर्ती निदेशक कर्नल तजेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निवीर में भर्ती के लिए ऑनलाइन करीब 85 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है. रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 नवंबर तक एडमिट कार्ड उनके इ- मेल पर भेज दिये जायेंगे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें