अग्निवीर बहाली: अग्निवीर की शारीरिक दक्षता व मेडिकल जांच प्रक्रिया 16 जून से, तैयारी में जुटे अधिकारी

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 14 जून तक बहाली के लिए होने वाली पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश भी सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दी. डीएम ने दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की कड़ी निगरानी में अग्निवीर शारीरिक दक्षता प्रक्रिया पूरी कराने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2023 1:19 AM

अग्निवीर बहाली: मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 16 जून से शुरू हो रही अग्निवीर शारीरिक दक्षता व मेडिकल जांच प्रक्रिया की व्यवस्था का सोमवार की शाम समीक्षा की. बहाली प्रक्रिया और इससे संबंधित तैयारी की अद्यतन रिपोर्ट सेना के अधिकारी से ली. साथ ही बहाली के पूर्व यानी 14 जून तक बहाली के लिए होने वाली पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश भी सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दी. डीएम ने दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की कड़ी निगरानी में अग्निवीर शारीरिक दक्षता प्रक्रिया पूरी कराने की बात कही. इसके लिए करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की प्रति नियुक्ति करने की बात कही है.

बहाली के लिए हर तरह की व्यवस्था पर नजर

इनकी तैनाती रेलवे स्टेशन से लेकर संवेदनशील चौक-चौराहे और चक्कर मैदान के आसपास की जायेगी. इसके अलावा चक्कर मैदान की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का जिम्मा नगर निगम को सौंपी. बहाली तक चक्कर मैदान में निगम को मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने को लेकर निर्देशित किया गया है. वहीं बहाली स्थल पर एक डॉक्टरों की टीम दवा व एंबुलेंस के साथ फायर ब्रिगेड की एक यूनिट गाड़ी मौजूद रहेगी. डीटीओ को निर्देशित किया कि बहाली से लौट रहे अभ्यर्थियों को स्टेशन और बस स्टैंड पहुंचने के लिए बस उपलब्ध कराये जाए.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर के सरैया में दोस्त ने पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाया, 60 प्रतिशत झुलसा
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

समीक्षा बैठक में सेना भर्ती निदेशक मुजफ्फरपुर कर्नल रोमिल विश्वास के अलावा नगर डीएसपी राघव दयाल, रेल डीएसपी मुख्यालय अतनु दत्ता, होमगार्ड सह अग्निशमन कमांडेंट त्रिलोकीनाथ झा, काजी मोहम्मदपुर थाना इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

स्टेशन पर भी होगी विशेष चौकसी

इधर, राजकीय रेल पुलिस और आरपीएफ मुजफ्फरपुर को भी स्टेशन पर चौकसी बरतने को लेकर अलर्ट रहने को डीएम ने निर्देशित किया है. बताया जाता है कि बहाली के दौरान जंक्शन पर मे आइ हेल्प यू काउंटर भी सेना की ओर से लगाया जायेगा. जहां से अभ्यर्थियों को चक्कर मैदान और बहाली से संबंधित जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version