Agra Accident: आगरा सड़क हादसे में बिहार निवासी 8 युवकों की मौत, सीएम नीतीश सहित कई नेताओं ने जताया दुख
Agra Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra News) में एनएच-19 (National Highway-19) पर गुरुवार अहले सुबह भीषण हादसा (Accident in Agra) हो गया. स्कॉर्पियो और कंटेनर (scorpio container collapse) की टक्कर में कुल नौ लोगों की मौत हो गयी वहीं तीन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. मृतकों में सात बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले के निवासी और दो झारखंड (jharkhand) के चतरा (Chatra) के रहने वाले हैं.
Agra Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra News) में एनएच-19 (National Highway-19) पर गुरुवार अहले सुबह भीषण हादसा (Accident in Agra) हो गया. स्कॉर्पियो और कंटेनर (scorpio container collapse) की टक्कर में कुल नौ लोगों की मौत हो गयी वहीं तीन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. मृतकों में 8 बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले के निवासी और एक झारखंड (jharkhand) के चतरा (Chatra) के रहने वाले हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगरा सड़के हादसे में बिहार के लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुख है. वे इस घटना से मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सहित कई अन्य नेताओं ने भी इस भयावह हादसे पर दुख प्रकट किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो पर ड्राइवर सहित कुल 12 लोग सवार थे. झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो जेएच-13डी 5029 पर सवार होकर लोग मजदूरी के लिए जा रहे थे. टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोग फंस गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्कॉर्पियो की बॉडी काटकर शवों को निकाला गया. मौके पर आठ लोगों की मौत हुई वहीं एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया. हादसे के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया. जिसने भी इस हादसे की तस्वीरें देखी उसकी रूह कांप गयी. स्कॉर्पियो के अगले हिस्से का चिथड़ा उड़ गया वहीं कंटेनर एनएच की रेलिंग तोड़कर हवा में झूल गया.
हादसे के बाद कंटेनर के चालक और खलासी फरार हो गए. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह करीब सवा पांच बजे एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर रांग साइड पहुंच गई.
इसी बीच रामबाग की ओर से तेजरफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. आमने सामन की टक्कर के बाद जबरदस्त आवाज हुआ वहीं स्कॉर्पियो उछल कर दूर जा गिरा. कंटेनर के पीछे के वाहनों ने किसी तरह से ब्रेक लगाकर खुद को संभाला. उत्तर प्रदेश के आगरा में एनएच-19 पर स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By: Utpal kant