बिहार में बनेगा कृषि संयंत्र बैंक, छोटे किसान ले सकेंगे किराये पर उपकरण

पटना़ राज्य की सभी पैक्स के पास अपने- अपने कृषि उपकरण होंगे. 2927 पैक्स में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित होने जा रहे हैं. हर पैक्स अपने क्षेत्र में सबसे अधिक होने वाली फसल के अनुकूल कृषि कार्य के लिये उपकरण खरीदे सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2020 11:36 PM

पटना़ राज्य की सभी पैक्स के पास अपने- अपने कृषि उपकरण होंगे. 2927 पैक्स में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित होने जा रहे हैं. हर पैक्स अपने क्षेत्र में सबसे अधिक होने वाली फसल के अनुकूल कृषि कार्य के लिये उपकरण खरीदे सकेंगे. योजना में वित्तीय वर्ष 20-21 के लिये 439.05 करोड़ दिये गये हैं.

राज्य लाखों किसानों के पास कृषि के लिए खुद की मशीनें नहीं है. नहीं वह लेने के लिए सक्षम हैं. ऐसे किसानों के लिये बिहार मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना को 24 अगस्त, 2018 को लांच किया गया था. लाभुक किसानों को उच्च दरों पर मशीनें किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं है.

राज्य की 2927 प्राथमिक कृषि कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (पैक्स) में स्थापित ‘कृषि संयंत्र बैंक’ से किसान सीधे कृषि कार्य के लिये ट्रैक्टर, थ्रेसर आदि मशीनों को किराए पर ले सकते हैं. प्रत्येक कृषि संयंत्र बैंक के लिये 15 लाख का बजट है. पैक्स द्वारा किसानों को 50 राश राशि लोन के रूप में दी जायेगी.

बची हुई 50 फीसदी राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी. यानि 15 लाख में साढ़े सात लाख अनुदान होगा. बाकी का कर्ज होगा. यह पांच साल में दस समान किश्त में चुकाना होगा.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version