25.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सभी पंचायतों में कृषि विभाग लगा रहा किसान चौपाल, जानें कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

प्रदेश के किसानों की समस्याओं का समाधान के लिए कृषि विभाग की ओर से प्रदेश के सभी पंचायतों में चौपाल लगाया जा रहा है. चौपाल में नुक्कड़ नाटक के जरीये किसानों को जागरूग किया जाा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार के सभी किसानों को कृषि विभाग की ओर से खेती-किसानी की जानकारी दी जा रही है. प्रदेश के सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. किसान चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर से हो चुकी है. किसान चौपाल में बड़ी संख्या में किसान जुट रहे है. इस दौरान किसानों को खेती से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जा रही है. किसान चौपाल प्रखंडवार पांच दिसंबर तक लगाया जाएगा. प्रदेश के किसानों की समस्याओं का समाधान के लिए कृषि विभाग की ओर से प्रदेश के सभी पंचायतों में चौपाल लगाया जा रहा है. चौपाल में नुक्कड़ नाटक के जरीये किसानों को जागरूग किया जाा रहा है. कृषि विभाग की ओर से किसानों के आमदनी में वृद्धि के साथ-साथ आत्म निर्भर की जानकारी दी जा रही है.

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

  • कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना

  • कृषि क्षेत्रों में किसानों के समस्याओं का जानकारी प्राप्त करना तथा उनके समाधान के लिए सुझाव किसानों से प्राप्त करना.

  • कृषि की नवीनतम तकनीकी की जानकारी कृषि प्रसार पदाधिकारी, कर्मी, वैज्ञानिक, विशेषज्ञों के सहयोग से किसानों तक पहुंचाना.

  • किसान हित समूह, खाद्य सुरक्षा समूह तथा किसान उत्पादक संगठन के गठन की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि लाने में बढ़ावा दिया जाना.

  • किसानों की आमदनी में वृद्धि के साथ-साथ अत्म निर्भर बनाना.

Also Read: बिहार के इन जिलों के युवा आज अग्निवीर टेक्निकल में दिखाएंगे दमखम, क्लर्क और एसकेटी श्रेणी में बहाली कल
कार्यक्रम का मुख्य आयाम

  • राज्य के सभी पंचायतों में कृषि विभाग के योजनाओं का प्रचार-प्रसार नुक्कड़-नाटक के माध्यम से किया जायेगा.

  • मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग को बढ़ावा

  • फसल अवशेष प्रबंधन, जलवायु अनुकूल कृषि कार्य, जैविक खेती को बढ़ावा

  • विशेषज्ञों द्वारा रवी फसलों की तकनीकी जानकारी

  • समय से फसल फसल की बुवाई व बीजोपवार को बढ़ावा

  • सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के माध्यम से जल प्रबंधन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel