मोतिहारी में कृषि विभाग की टीम पर हमला, यूरिया की कालाबाजारी की जांच करने पहुंचे थे अधिकारी
मोतिहारी में कृषि विभाग की टीम के साथ मारपीट की गयी है. जांच के दौरान दुकानदार और उसके परिजनों ने कृषि विभाग की टीम पर हमला कर दिया. घटना के बाद दुकानदार और स्थानीय किसान सलाहकार समेत 20-25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. कृषि विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. कृषि विभाग की टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना में कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह के सिर में चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, दीपू खाद भंडार में यूरिया की कालाबाजारी की सूचना कृषि विभाग की टीम को मिली थी. सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी. इस दौरान दुकानदार और उसके परिजनों ने कृषि विभाग की टीम पर हमला कर दिया. घटना को लेकर कृषि समन्वयक ने स्थानीय थाना में दुकानदार और स्थानीय किसान सलाहकार समेत 20-25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
कृषि विभाग की टीम पर हमला
जानकारी के अनुसार कृषि समन्वयक और उर्वरक निरीक्षक के नेतृत्व में कृषि विभाग की एक टीम दीपू खाद भंडार की जांच करने पहुंची थी. कृषि विभाग को कालाबाजारी में खाद बेचने की जानकारी मिली थी. जांच टीम के पहुंचने के बाद दुकानदार उनसे बहस करने लगा. जिसके बाद दुकानदार और उसके परिजनों ने जांच टीम के सदस्यों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. उसके बाद उर्वरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह ने अपने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
20 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बताया जा रहा है कि पकड़िया स्थित दीपू खाद भंडार द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा रेट में यूरिया बेचा जा रहा था. किसी ने इसकी शिकायत कृषि विभाग को दी थी. जिसकी जांच करने के लिए एक टीम पहुंची थी. दुकानदार से यूरिया की कालाबाजारी के बारे में जब टीम पूछताछ करने लगी तो दुकानदार सरोज कुमार और उनके परिजनों ने लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया. स्थानीय किसान सलाहकार घटनास्थल पर पहुंच मूकदर्शक बने रहे. किसान सलाहकार शशिकांत दुकान संचालक के पट्टीदार हैं. बंजरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि कृषि समन्वयक ने मारपीट करने से संबंधित एक आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.