खगड़िया में कृषि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, एक ट्रक नकली खाद जब्त, गिरफ्तार

कृषि विभाग ने सोमवार को खगड़िया में बड़ी कार्रवाई की है. कृषि विभाग ने खगड़िया स्थित एक खाद गोदाम में रेड मार कर करीब 840 बोरा नकली DAP को जब्त किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में पैकेजिंग का सामान और खाद का नकली हॉलमार्क लगा बोरा भी बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 4:46 PM

खगड़िया. कृषि विभाग ने सोमवार को खगड़िया में बड़ी कार्रवाई की है. कृषि विभाग ने खगड़िया स्थित एक खाद गोदाम में रेड मार कर करीब 840 बोरा नकली DAP को जब्त किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में पैकेजिंग का सामान और खाद का नकली हॉलमार्क लगा बोरा भी बरामद हुआ है.

सारा माल एक ट्रक में लोड था. टीम ने ट्रक सहित पूरे माल को जब्त कर लिया है. मौके पर मौजूद 5 मजदूर सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस पूरे प्रकरण के दौरान कृषि विभाग के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. कृषि विभाग ने यह कार्रवाई मुफ्फसिल थाना इलाके के संसारपुर गांव में की है.

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने आगे बताया की जिस गोदाम पर रेड मारा गया है, उसके मालिक पप्पू साह है. मौके से गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मालूम हो कि बिहार में खाद की किल्लत के कारण किसान परेशान है. किसानों की परेशानी इसकी कालाबाजारी को लेकर तो है ही, साथ ही नकली खाद का मामला भी आये दिन सामने आ रहा है. ऐसे में इस कार्रवाई से नकली खाद के कारोबार पर लगाम लगेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version