Bihar Politics: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद बिहार में नवरात्रि के इस पावन मौके पर नई बहसबाजी शुरू हो गयी है. एक ओर जहां बीजेपी ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे को सही ठहराया है. वहीं, जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इसे राजद का आपसी मुद्दा बताया. अब इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बयान सामने आया है. बीजेपी नेता ने कहा कि ‘अब बिहार में सियासी लड़ाई, नीतीश बनाम जगदा बाबू के बीच होगी’.
सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन की नई सरकार को दो माह हुए हैं. इन दो महीने में नीतीश सरकार के दो मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. यानी सरकार के दो विकेट गिर चुके हैं. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हाल के दिनों में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 2023 तक तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने और नीतीश कुमार के बारे में दिल्ली जाने की बात कही थी. कहीं न कहीं इसकी लड़ाई जगदानंद सिंह को अपने बेटे की कुर्बानी देकर चुकानी पड़ी है. उन्होंने संभावना जताई कि आने वाले समय में बिहार में सियासी लड़ाई नीतीश बनाम जगदानंद सिंह के बीच देखने को मिलेगी.
बता दें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जब कृषि विभाग में चोर होने का बयान दिया था, उसके बाद उनके मुख्यमंत्री से मतभेद की खबरे सामने आई थी. राजद कोटे से मंत्री बने सुधाकर सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. सुधाकर सिंह के इस्तीफे की खबर की पुष्टि करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों के लिए आवाज उठाई, लेकिन आवाज. लेकिन उठाने के साथ-साथ बलिदान भी देना पड़ता है. इसलिए कृषि मंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है.