Agriculture News: बिहार में मात्र 10 हजार का निवेश कर किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे है. यह फायदा किसानों को अल्पान केला की खेती करने के बाद हो रहा है. आपको बता दें कि इसका पौधा लंबा और पतला होता है. इसका फल छोटा होने के साथ ही मीठा भी होता है. मात्र एक महीने में इसकी खेती कर किसान एक लाख रूपए तक का मुनाफा कमा सकते है. पूर्वी चंपारण के किसान राम अयोध्या प्रसाद इसकी खेती के जरिए 5000 का खर्च कर 50,000 कमा रहे है. यानि, 10 हजार के खर्च पर एक लाख का मुनाफा हो रहा है.
गौरतलब है कि इस पौधे की कीमत सौ रूपए है. किसान के अनुसार बड़े व्यापारी उनके खेत में आकर फल खरीदते है. साल 2012 में उन्होंने पहली बार इसकी खेती की थी. केले की मात्र एक घवद में 10 दर्जन केले के फल होते है. इसकी कीमत 400 से 600 रूपए तक की होती है. व्यापारी इसे बाजारों मे 800 रुपये घवद तक बेचते है. जबकि, राज्य में छठ के महीने में इसकी खूब बिक्री होती है. इस दौरान किसानों के साथ-साथ व्यपारियों को इसका बढ़िया मुनाफा मिलता है.
Also Read: बिहार: शादी वाले घर में पसरा मातम,भाई के तिलक में रातभर किया डांस, सुबह संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव बरामद
गौरतलब है कि यह केले की किस्म राज्यभर में काफी प्रचलित है. बड़े पैमाने पर राज्य में इसकी खेती होती है. छठ पर्व में से इसकी मांग सबसे अधिक होती है. इस फल की खास बात यह है कि इसका बढ़िया सुगंध होता है. इस कारण लोग इसे काफी पसंद करते है. इसकी आपूर्ति देश के अलग-अलग हिस्सों में की जाती है. किसानों को इसके फसल की खेती से अच्छा मुनाफा है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: जेईई एडवांस के लिए चयनित छात्रों की अंतिम सूची जारी, जानिए बिहार के छात्रों की क्या है स्थिति