Loading election data...

किसानों को अब नहीं होगी पानी की कमी, जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लॉन्च की ये योजना

Agriculture News: किसानों को पानी के लिए अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मालूम हो कि लगातार गिरता भूजल स्तर खेती के लिए ठीक नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2023 2:52 PM

Agriculture News: किसानों को पानी के लिए अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मालूम हो कि लगातार गिरता भूजल स्तर खेती के लिए ठीक नहीं है. यही एक बड़ा कारण है कि लगातार गिरते पानी के स्तर को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए अमृत सरोवर योजना भी लाई गई है. गौरतलब है कि जल के संरक्षण के लिए सरकार ने पिछले साल ही अमृत सरोवर योजना को लॉन्च किया था. यह योजना किसानों के लिए लाभकारी है. लगभग एक साल के बाद भी इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है. देशभर के किसानों को लगातार पानी के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

50 हजार तलाब बनाने की योजना

किसानों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लक्ष्य के साथ 50 हजार तलाब बनाने की योजना है. इसमें से 40 हजार तालाब बनकर तैयार भी हो चुका है. इससे किसानों को खेती के साथ मछली के पालन में भी मदद मिलेगी. अमृत सरोवर योजना से लाखों किसानों को फायदा पहुंचेगा. इस योजना से जुड़कर किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते है. बताया जा रहा है कि देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर तलाब बनाए जा रहे है. इससे किसानों के फसलों की सिंचाई की चिंता दूर होने जा रही है. वहीं, बिहार में भी 38 जिलों में 2852 अमृत सरोवर बनाने का काम जारी है.


बारिश का पानी होगा जमा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक एकड़ में फैले सरोवर में 10 हजार घन मीटर जल धारण की क्षमता है. इन तालाबों में बारिश के पानी को जमा किया जाएगा. इसे मछली पालन और फसल सिंचाई से लेकर भूजल स्तर को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलने वाली है. साथ ही पशुओं के लिए भी जल की उपलब्धता में इजाफा होने जा रहा है. यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने जा रहा है. इन सरोवरों के जरिए सालभर पानी कमी से मुक्ति मिलेगी.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का प्राइवेट वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा वायरल

Next Article

Exit mobile version