Loading election data...

बिहार में अब नहीं होगी खाद की कालाबाजारी, सरकार ने किसानों के लिए बनाया ये शानदार प्लान

Agriculture News: बिहार में अब खाद की कालाबाजारी नहीं होगी. क्योंकि कृषि विभाग इसके लिए लगातार तैयारी कर रहा है. कालाबाजारी की वजह से किसानों को काफी परेशानी होती है. लेकिन, अब इसे रोकने के लिए प्रखंड स्तर पर तैयारी जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 12:07 PM
an image

Agriculture News: बिहार में अब खाद की कालाबाजारी नहीं होगी. क्योंकि कृषि विभाग इसके लिए लगातार तैयारी कर रहा है. बता दें कि भागलपुर के DAO अनिल कुमार यादव ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि विभाग के कर्मचारियों की ओर से उर्वरक के नमूनों को संग्रहण कर उनकी जांच की जाएगी. दरअसल, आगे किसानों को खाद की कमी नहीं हो. इसके लिए कृषि विभाग की ओर से तैयारी जारी है. कालाबाजारी की वजह से किसानों को काफी परेशानी होती है. लेकिन, अब इसे रोकने के लिए प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे.

नियंत्रण कक्ष बनाने के लिए होगी बैठक

कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाने के लिए जल्द ही सभी प्रखंडो के बीएओ के साथ बैठक की जाएगी. यह बैठक कृषि विभाग की ओर से की जाएगी. वहीं, उर्वरक के नमूनों को संगठित कर जांच करने के लिए अधिकारियों को आदेश भी दिए जाएंगे. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव की ओर से दी गई है.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह की फिल्मों को मुफ्त में देखें, बस करना होगा यह काम
बाजारों में खाद की मांग में होगा इजाफा

कृषि विभाग के अनुसार फिलहाल बाजार में खाद की मांग नहीं है. लेकिन, बारिश के बाद इसके मांग में इजाफा होगा. मांग बढ़ने के बाद ही कालाबाजारी होती है. इसके लिए ही विभाग की ओर से रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही उर्वरक के आपूर्ति और बिक्री पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा भंडारण की भी जांच की जाएगी. किसानों को आगे कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अब इस नई प्रक्रिया के बाद खाद की कालाबाजारी के रूकने की संभावना जताई जा रही है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: Bhojpuri Song: ‘सेक्रेड गेम्स’ के अभिनेता राजवीर सिंह राजपूत ने गाया भोजपुरी गाना, इंटरनेट पर मचा रहा तहलका

Exit mobile version