बिहार: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपमा नाम

Agriculture News: बिहार के किसानों को भी पीएम किसान योजना का लाभ दिया जाता है. इसकी 14वीं किस्त जल्द जारी हो सकती है. संभावना जताई जा रही है कि 14वीं किस्त में बड़ी संख्या में लाभार्थियों के नाम को हटाया जा सकता है. इसके लिए सरकार की ओर से भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2023 11:17 AM

Agriculture News: बिहार के किसानों को भी पीएम किसान योजना का लाभ दिया जाता है. संभावना जताई जा रही है कि 14वीं किस्त में बड़ी संख्या में लाभार्थियों के नाम को हटाया जा सकता है. इसके लिए सरकार की ओर से भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा है. कई किसान आशंकित भी है कि क्या उनके नाम को लिस्ट से हटा दिया गया है. बता दें कि किसानों को इस योजना के तहत सालभर में छह हजार रुपए मिलते है. यह राशि तीन किस्त में दो-दो हजार करके दी जाती है.

किसान 14वीं किस्त का कर रहे इंतजार

फिलहाल, किसान इस योजना की 14 किस्त के इंतजार में है. बताया जा रहा है कि इसमें कई किसानों के नाम हटाए जा सकते है. किसान को यह राशि मिलेगी या नहीं यह किसान ऑफिशियल पीएम किसान सम्मान निधी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. किसान ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ की बेनेफिशयरी लिस्ट में इसे देख सकते है.

Also Read: बिहार में भगवान जगन्नाथ का धाम, उड़ीसा के कारीगरों ने किया मंदिर का निर्माण, जानें अद्भूत रहस्य
पहले से ही किस्त जारी करने का समय निर्धारित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसानों को इस योजना की 14वीं किस्त का लाभ मई के महीने में मिल सकता है. पीएम किसान योजना के तहत पहले से ही किस्त को जारी करने का समय निर्धारित किया गया था. किसान सम्मान निधी की 14वीं किस्त अप्रैल से जुलाई के महीने में भेजी जाने वाली थी. मई के महीने में इसके मिलने की आशंका है. लेकिन फिलहाल इसे लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं, मई के महीने में राशि का मिल जाने जल्दबाजी हो सकता है. बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना होगा. अगर आपने इसे नहीं करया है तो खुद या फिर किसी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा लें.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: सावधान! बिहार में बदल गया ‘कृषि चक्र’, बुआई की अवधि में बढ़ोतरी, उत्पादन में कमी, जानें क्या है कारण और उपाय

Next Article

Exit mobile version