26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकूत संपत्ति के मालिक निकले बक्सर के कृषि पदाधिकारी, जमीन, फ्लैट, जेवरात व बैंकों में निवेश के सबूत मिले

हाजीपुर अदलबाड़ी स्थित आवास पर छापेमारी में सारण जिले व हाजीपुर में जमीन की खरीद, नवी मुंबई में फ्लैट के कागजात और सावधि जमा समेत अन्य निवेश के साक्ष्य मिले हैं. बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर भी बरामद होने की सूचना है.

बक्सर, पटना. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी बक्सर और हाजीपुर स्थित उनके आवासों पर की गयी. हाजीपुर अदलबाड़ी स्थित आवास पर छापेमारी में सारण जिले व हाजीपुर में जमीन की खरीद, नवी मुंबई में फ्लैट के कागजात और सावधि जमा समेत अन्य निवेश के साक्ष्य मिले हैं. बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर भी बरामद होने की सूचना है.

करीब आधा घंटा उनके कमरों की तलाशी ली

मनोज कुमार को फिलहाल निगरानी ने अपने साथ रखा है.मनोज कुमार के खिलाफ पूर्व में दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी ने अदालत से सर्च वारंट लेने के बाद शनिवार को बक्सर व हाजीपुर में एक साथ कार्रवाई की. बक्सर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे निगरानी की सात सदस्यीय टीम जिला कृषि कार्यालय पहुंची थी. फिर उनके पांडेयपट्टी स्थित किराये के आवास पर पहुंची और करीब आधा घंटा उनके कमरों की तलाशी ली.

मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं : मनोज

छापेमारी के बाद टीम उन्हें अपने साथ लेकर पटना चली गयी. निगरानी की टीम ने उनसे कागजात की मांग की तो उन्होंने बताया कि कागजात हाजीपुर स्थित उनके आवास पर है. वही जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वह निगरानी टीम का सहयोग कर रहे हैं. लेकिन, उन पर जो आरोप लगे हैं. वह आरोप सत्य नहीं है. कानून सबके लिए बराबर है.

सारण जिले के हैं मनोज

मनोज कुमार मूल रूप से सारण जिले को कोपा थाना क्षेत्र के भटवलिया के रहने वाले हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले हाजीपुर के अदलबाड़ी में जमीन खरीद कर अपना घर बनाया है.

हाजीपुर में आवास पर छापा, निवेश के कागजात मिले

बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के हाजीपुर अदलबाड़ी स्थित आवास पर निगरानी विभाग ने शनिवार को छापा मारा. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने बताया कि कृषि पदाधिकारी के यहां से नवी मुंबई, सारण और हाजीपुर की जमीनों के कई कागजात मिले हैं. नवी मुंबई में फ्लैट के कागजात मिले हैं. भारी मात्रा में सोना-चांदी के जेवरात भी मिले हैं. कई बैंक आदि के भी कागजात मिले हैं. जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है. टीम द्वारा बरामद किया गये जेवरात की कीमत लगभग दस लाख रुपये से ज्यादा की बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें