Bihar: पुल निर्माण कार्य में लगा युवक लापता, गंगा में खून देखकर फैली सनसनी, काम छोड़कर भागे अन्य कर्मी
Bihar: अगुवानी से सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर बने रहे पुल निर्माण कार्य के दौरान एक और कर्मी के साथ हादसा हो गया. एक युवक अचानक गंगा की तेज धार में समा गया. जिसके बाद अचानक वहां खून का धब्बा देखते ही अन्य कर्मी फरार हो गये.
Bihar News: अगुवानी से सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर बने रहे पुल निर्माण कार्य में लगे एक कर्मी के गायब होने की घटना के बाद एसपी सिंगला कंपनी के सभी कर्मचारी व अधिकारी फरार हो गये. इधर, पुल के पिलर संख्या 11 के समीप डेक (निर्माण मशीन) पर मिले खून के धब्बे से चर्चा का बाजार गरम है. घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. डेक पर खून के धब्बे मिलने से तरह-तरह की आशंका जन्म ले रही है. वहीं घटना के बाद पुल निर्माण कार्य में लगे सभी कर्मी के फरार हो गये.
गंगा की तेज धार में समाया युवक
परबत्ता प्रखंड के अगुआनी गंगा घाट पर रविवार को निर्माणाधीन पुल के पिलर संख्या 11 के पास एक युवक गंगा की तेज धारा में समा गया. लापता हुए युवक की पहचान डुमरिया बुजुर्ग नवटोलिया निवासी सुदामा यादव के पुत्र 32 वर्षीय ब्रजेश कुमार के रूप में किया गया है. वह अगुवानी से सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में नदी के बीच पाया में नाव से सामान लेकर आता जाता था.
खुन के धब्बे देख फैली सनसनी
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन एवं आसपास के ग्रामीण गंगा घाट पर पहुंच गए इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर परबत्ता थाना के पुलिस मामले की जांच में जुट गई घटनास्थल के पास पानी मे पाया संख्या 11 से सटा लोहे के डैक पर खुन के धब्बे देखे गये यह अनुमान लगा पाना मुश्किल था कि आखिरकार घटना का असली वजह क्या है.
Also Read: नितिन गडकरी व तेजस्वी यादव बिहार में सियासी उलटफेर के बाद पहली बार आज एक मंच पर, अशोक चौधरी भी रहेंगे साथ
लापता युवक की तलाश में जुटी एसडीआरफ व गोताखोर की टीम
मौके पर प्रखंड के प्रशिक्षित गोताखोर के जवानों को तलाशी अभियान के लिए लगाया गया आसपास पानी में करंट अधिक रहने के चलते जवानों को तलाशी अभियान में काफी दिक्कतें आ रही थी. घटना के करीब चार घंटे बीत जाने के बाद पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. खबर प्रेषण तक गंगा की तेज धारा में तलाश जारी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
छह साल से पुल निर्माण कंपनी में कर रहा था काम
घटनास्थल पर मौजूद लापता युवक के पिता सुदामा यादव ने बताया कि उनका पुत्र ब्रजेश कुमार बीते करीब पांच वर्षों से पुल निर्माण कंपनी में कार्यरत था. रविवार को भी वह कंपनी के ही किसी कर्मी के बुलावे पर पिलर संख्या 11 के पास गया था, लेकिन वहां से वह लापता है. घटनास्थल पर पहुंची लापता युवक की मां एवं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. ब्रजेश अपने घर का अकेला कमाउ सदस्य था.
Posted By: Thakur Shaktilochan