पटना एम्स में डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत 578 पदों पर होगी बहाली, जानें डिटेल
पटना एम्स में विभिन्न पदों पर बहाली होने जा रही है. एम्स में 6 डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, 2 नर्स, 1 डायटिशियन, 2 योगा टीचर, 3 मनोचिकित्सक सोशल वर्कर सहित अलग-अलग कुल 578 पदों पर बहाली की जायेगी.
बिहार के बड़े अस्पतालों में शामिल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (पटना एम्स) में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. एम्स में मरीजों की बेहतरी और अच्छी मेडिकल सुविधा के लिए विभिन्न पदों पर बहाली होने जा रही है. एम्स में 6 डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, 2 नर्स, 1 डायटिशियन, 2 योगा टीचर, 3 मनोचिकित्सक सोशल वर्कर सहित अलग-अलग कुल 578 पदों पर बहाली की जायेगी. इसके लिए अगले महीने से प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इन पदों र होगी बहाली
एम्स प्रशासन कुल 83 केटेगरी में अलग- अलग पदों पर बहाली करने जा रहा है. इनमें डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, ऑफिस असिस्टेंट, केमिस्ट, जूनियर इंजीनियर आदि पदों पर बहाली निकाली गयी है. वहीं फिजियोथेरेपिस्ट, लैब टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, टीबी एवं चेस्ट विभाग के लिए नर्सिंग स्टाफ, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रेडियोग्राफर, लाइब्रेरियन, पर्सनल असिस्टेंट, स्टोर कीपर, साइकेट्रिक्स, मैनेजर, मेडिको सोशल सर्विस मैनेजर, असिस्टेंट इंजीनियर, टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आदि अलग-अलग पदों पर अगले एक सप्ताह के अंदर ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा.
अगले महीने से शुरू होगी बहाली
पटना एम्स के निदेशक डॉ जीके पॉल ने बताया कि मरीजों के इलाज से लेकर अस्पताल को बेहतर ढंग से चलाने के लिए जो पद खाली थे, उन पर बहाली निकाली गयी है. अभ्यर्थी आवेदन के लिए एम्स की वेबसाइट www.aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद अगले महीने से बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
शैक्षणिक योग्यता
पटना एम्स के विभिन्न पदों के लिए विभिन्न योग्यता की जरूरत है. ऐसे में अभ्यर्थी इससे संबंधित अधिक जानकारी पटना एम्स द्वारा वेबसाईट पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसे संबंधित जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से एक बार जरूर कंफर्म कर ले.
Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी 39000 से ज्यादा बहाली, विद्यालय शिक्षा समिति करेगी नियुक्ति, जानें डिटेल
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
-
आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
-
आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
-
आवेदक का फोटो और सिग्नेचर
-
आवेदक की सभी शैक्षणिक दस्तावेज
-
आवेदक का पैन कार्ड और आधार कार्ड