18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ओवैसी की पार्टी AIMIM के जिलाध्यक्ष पर तेल चोरी करने का आरोप, कई थानों की पुलिस ने घेरकर पकड़ा

ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक जिलाध्यक्ष को अररिया में कई थानों की पुलिस ने घेर कर पकड़ किया. जिलाध्यक्ष रहमत अली पर टैंकर से तेल चोरी करने का आरोप लगा है.

अररिया में ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के जिलाध्यक्ष रहमत अली को कई थाना की पुलिस ने मिलकर बथनाहा के चकोरवा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. उन्हें टैंकर से तेल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिला अध्यक्ष के अलावा जोगबनी के अमौना निवासी मो. रज्जाक, मीरगंज निवासी मो सादिक एवं मो हसीब को गिरफ्तार किया गया हैं. बताया जा रहा है कि तीनों चोरी के डीजल को जोगबनी, अमौना व बथनाहा सहित आस-पास के क्षेत्रों में बेचते थे.

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने बताया रहमत अली का नाम

जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह अररिया आरएस ओपी थाना क्षेत्र के हरियाबारा से खड़े ट्रक से तेल चोरी करने के आरोप में एक ट्रक चालक व अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह ट्रक एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष रहमत अली का है. इसके बाद कई थानों की पुलिस चकोरवा गांव पहुंची व रहमत अली को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में अररिया जिला पुलिस के साथ बथनाहा ओपी व जोगबनी थाना की पुलिस भी शामिल थी.

रहमत अली के समर्थकों ने थाना में किया हंगामा

एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष रहमत अली की डीजल चोरी कांड में ट्रक संख्या बीआर 38 जी 9926 के साथ गिरफ्तारी के बाद नगर थाना में उनके 50 से 60 समर्थकों द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हाइ वोल्टेज ड्रामा किया गया. इस दौरान आक्रोशित समर्थकों व भीड़ को न संभलते देख नगर थाना पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और सभी लोगों को नगर थाना परिसर से बाहर का रास्ता दिखाया.

पांच लोगों की गिरफ्तारी

नगर थाना से मिली जानकारी अनुसार रहमत अली सहित 05 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें एक समर्थक बथनाहा ओपी अंतर्गत दिपोल गांव वार्ड संख्या 16 निवासी मुख्तार आलम पिता मो तजमुल द्वारा पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए किसी एक वाहन पर बार बार हथेली से जमकर थपेड़े लगाए जा रहे थे.

आरोपियों को पेशी के लिए ले जाया गया व्यवहार न्यायालय

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह आरोपी मुख्तार आलम के समक्ष ही खड़े थे. जिसे तुरंत हिरासत में लेते हुए नगर थाना के कंप्यूटर रूम में रखा गया है. जहां उसकी पूछताछ चल रही है. नगर थाना पुलिस द्वारा एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष रहमत अली सहित चार आरोपी को व्यवहार न्यायालय में कोर्ट पेशी के लिए ले जाया गया.

सड़क किनारे खड़े वाहनों की टंकी से की जाती है तेल की चोरी

जानकारी के अनुसार अररिया आरएस ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहनों के टंकी से डीजल चुराने वाला एक ट्रक जिसका नंबर बीआर 38 9926 है, सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस ट्रक में खास तरह का पंप लगा होता है, जिससे यह दूसरे वाहनों के टंकी से तेल को कुछ ही मिनटों में खींच लेता है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रक रहमत अली के छोटे भाई कुर्बान अली का बताया जा रहा है, इस ट्रक को उन्होंने मो सऊद को भाड़े पर दिया था.

एआइएमआइएम के जिला अध्यक्ष के विरुद्ध किशनगंज थाना में भी दर्ज है मामला

जानकारी अनुसार रहमत अली के खिलाफ किशनगंज जिले के कोचाधामन में भी सायबर थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था. किशनगंज जिले में यह मामला 16 जुलाई 2023 को रहमत अली के खिलाफ दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस ने रहमत अली के खिलाफ 66ए, 66, 500 504, 505, 506 आदि धारा में मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

ऑटो चलाने वाले रहमत अली लड़ चुके हैं विधान सभा चुनाव

रहमत अली ने 2015 का विधान सभा चुनाव नरपतगंज से व उसकी पत्नी ने लोकसभा चुनाव अररिया से 2019 में लड़ा था. हालांकि दोनों पति-पत्नी चुनाव हार गये थे. रहमत अली सात-आठ वर्ष पूर्व ऑटो चलाया करता था. जिसकी आमदनी अचानक बढ़ गयी, यह भी लोगों के बीच चर्चा का कारण बना हुआ है.

राजनीतिक कारणों से मुझे फसाया जा रहा: रहमत अली

एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष रहमत अली ने बताया कि तेल चोरी बहाना है. मुझे राजनीतिक कारणों से फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुस्लमानों के खिलाफ है.

ट्रक रहमत अली के भाई का, संचालित कराते थे रहमत अली

एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि डीजल चोरी करने के लिए ट्रक के टैंक में अलग से टंकी लगाया गया था. इसमें तेल चोरी कर रखा जा रहा था. गिरफ्तार तीन चोरों ने बताया कि ट्रक रहमत अली के भाई का है, जो नेपाल में रहते हैं, लेकिन ट्रक उनके द्वारा हीं भाड़ा पर दी गयी है. भाड़ा पर ट्रक लेने के बाद आरोपियों द्वारा कोई परिवर्तन नहीं कराया गया. वहीं चोरी का डीजल भी जोगबनी, अमौना व बथनाहा के आस-पास इलाके में हीं बेचा जा रहा था. ऐसे में रहमत अली की संलिप्तता सामने आ रही है. मामले में चारों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Also Read: बिहार: निरीक्षण करने समस्तीपुर पहुंचे केके पाठक, शौचालय बंद होने पर लगी प्रिंसिपल की क्लास, बच्चों से की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें