आनंद मोहन की रिहाई पर भड़के ओवैसी, राज्य सरकार को कह दी बड़ी बात

‍Bihar News: बिहार में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई हो गई है. इसे लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. बताया जा रहा है कि सुबह 4:30 बजे के आसपास आनंद मोहन जेल से निकल चुके थे. लेकिन जेल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि सुबह 6:30 बजे आनंद मोहन की रिहाई हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 2:28 PM

‍Bihar News: बिहार में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई हो गई है. इसे लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. बताया जा रहा है कि सुबह 4:30 बजे के आसपास आनंद मोहन जेल से निकल चुके थे. लेकिन जेल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि सुबह 6:30 बजे आनंद मोहन की रिहाई हुई है. बता दें कि जेल मैनुअल के अनुसार सुर्योदय के पहले किसी की भी रिहाई असंवैधानिक है. बाहुबली नेता की रिहाई को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है.

बिहार में विपक्ष की ओर से रिहाई का विरोध

बिहार में विपक्ष की ओर से इस रिहाई का लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘IAS अफसर कृष्णैया की मॉब द्वारा हत्या कर दी गई थी और आज बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है, उससे उनकी दोबारा हत्या की जा रही है. ओवैसी ने आगे कहा कि CM नीतीश कुमार और RJD नेता सह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यह भूल रहे हैं कि उस समय किसकी सरकार थी, क्या लालू यादव उस समय जी कृष्णैया की पत्नी से मिले थे? आखिर क्या वजह है कि एक आदमी को छोड़ने के लिए आप कानून में संशोधन कर रहे हैं?’


Also Read: पटना सिटी में अपराधियों ने चाय पी रहे युवक को गोलियों से भूना, हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप
रिहाई से डीएम जी कृष्णैया का परिवार खुश नहीं

इधर आनंद मोहन की रिहाई से डीएम जी कृष्णैया का परिवार छुब्ध है. उनकी पत्नी ने कहा है कि जनता आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करेगी. उन्होंने यह भी कहा है कि वह उन्हें वापस जेल भेजने की मांग करेगी. उनकी रिहाई का फैसला गलत है. उनकी बेटी पद्मा ने मामले में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: पटना में ई- रिक्शा व ऑटो चालक आज हड़ताल पर, केवल इन वाहनों से ही कर सकेंगे सफर, वजह भी जानें..

Next Article

Exit mobile version