लोकसभा चुनाव में AIMIM पार्टी ने राजधानी पटना की हॉट सीट पाटलिपुत्र से फुलवारीशरीफ के रहने वाले फारूक राजा और डब्लू को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही एआईएमआईएम ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से अखिलेश्वर शर्मा और काराकाट लोकसभा क्षेत्र से प्रियंका प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. इसकी घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किशनगंज में की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में फिलहाल 9 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
दुर्गेश नंदन यादव भी चाह रहे थे टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलिपुत्र से चुनावी मैदान में उतरे फारूक राजा ने कहा कि वह अभी किशनगंज में है जहां उन्हें बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पार्टी का लोकसभा चुनाव का सिंबल दिया है. वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके दुर्गेश नंदन यादव भी एआईएमआईएम पार्टी से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.
पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव और मीसा भारती में टक्कर
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर एनडीए से भाजपा के वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से राजद की मीसा भारती किस्मत आजमा रही हैं. इस लोकसभा क्षेत्र के तहत दानापुर, मनेर, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, पालीगंज और विक्रम विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें दानापुर और फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में शहरी मतदाता निर्णायक भूमिका में होते हैं. जबकि मसौढ़ी, मनेर, पालीगंज और विक्रम में कस्बाई मतदाताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता हैं.
पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए सात से भरा जायेगा नामांकन पर्चा
पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए सात से 14 मई तक नामांकन का पर्चा भरा जायेगा. नामांकन पर्चा भरने के लिए आने वाले उम्मीदवारों को मात्र तीन वाहनों के साथ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचना होगा. पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पर्चा भरा जायेगा. पाटलिपुत्र लोकसभा में एक जून को मतदान होना है. नाम निर्देशन से संबंधित कार्यों के लिए नामांकन कोषांग बनाये गये हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए पालीगंज के डीसीएलआर जनक कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आदेश जारी किया है.
Also Read: पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को बताया शहजादा, दरभंगा एम्स पर कही ये बात