AIMIM के नेता को हिंसावाले इलाके में जाने से रोका गया, बिहारशरीफ के रास्ते से लौटाये गये अख्तरुल इमान

नालंदा के बिहारशरीफ में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद अब राजनीतिक दलों का हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सियासी दौरा शुरु हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान अपने दल बल के साथ नालंदा पहुंचे, लेकिन उन्हें जिला प्रशासन ने नालंदा जाने से रोक दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2023 6:35 PM
an image

नालंदा. नालंदा के बिहारशरीफ में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद अब राजनीतिक दलों का हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सियासी दौरा शुरु हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान अपने दल बल के साथ नालंदा पहुंचे, लेकिन उन्हें जिला प्रशासन ने नालंदा जाने से रोक दिया. अख्तरुल इमाम ने कहा कि मेरे नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बिहारशरीफ के हिंसा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने को निकला था. जैसे ही हमलोग बिहारशरीफ में प्रवेश किये पुलिस प्रशासन ने हमलोगों को धारा 144 की दुहाई देकर आगे नहीं जाने दिया. वहीं इससे पहले दूसरे लोगों को प्रशासन ने जाने का अनुमति दी थी. प्रशासन का यह दोहरा रवैया ऐसी परिस्थिति में नहीं होना चाहिये.

धारा-144 को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें रोका 

बिहार में सासाराम और बिहारशरीफ में हुए दंगों के बाद एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी काफी आक्रामक रुख अपनाये हुए है. ओवैसी ने राज्य के दोनों शहरों में हुई हिंसात्मक घटनाओं के लिए नीतीश कुमार और उनकी सरकार को दोषी कहा है. अब उनकी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने नालंदा के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने की योजना बनायी तो धारा-144 को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें शहर के सीमाई इलाके पर ही रोक दिया. इसे लेकर अब अख्तरुल ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

बिहारशरीफ में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी

रामनवमी के बाद 30 मार्च को बिहारशरीफ में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी. यहां एक आदमी की मौत भी हो चुकी है, जबकि कुछ लोग हिंसक वारदातों में घायल हुए. शहर के बाजार में आगजनी, उपद्रव की कई वीडियो और तस्वीरें देखने को मिली. इन सबके बीच प्रशासन ने धारा 144 लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. पिछले करीब 7 दिनों से नालंदा में इंटरनेट सेवा बंद है. इधर, कांग्रेस, भाजपा ने पहले ही दोनों जिलों में जाने शिष्टमंडल भेजने की घोषणा कर रखी है. अब ओवैसी की पार्टी के नेता भी वहां गये, लेकिन सभी दलाके के नेताओं को बीच रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया.

Exit mobile version