Bihar: महागठबंधन की रैली BJP नहीं बल्कि AIMIM के खिलाफ ? ओवैसी की पार्टी का सीमांचल में बड़ा दावा

Bihar: महागठबंधन की रैली भाजपा नहीं बल्कि AIMIM के खिलाफ आगामी चुनावों के लिए हो रही एक बड़ी तैयारी है. ऐसा आरोप असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की ओर से लगाया गया है. AIMIM ने इस रैली को लेकर कई सवाल दागे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2023 10:33 AM
an image

Mahagathbandhan Rally In Purnia: बिहार में महागठबंधन की पूर्णिया में हो रही रैली को लेकर सूबे की सियासत गरमायी हुई है. सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी अपने पांव विगत चुनाव में पसारे हैं. यहां AIMIM का अब जनाधार भी है. जिसने महागठबंधन की परेशानी बढ़ा दी है. राजद ने AIMIM के विधायकों को अपने खेमे में कर लिया लेकिन अब पूर्णिया रैली से ओवैसी की पार्टी की बेचैनी भी बढ़ी है.

AIMIM नेता बोले..

एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ नहीं बल्कि एआईएमआईएम के खिलाफ रैली का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन के लोग केंद्र में बैठी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए रैली नहीं कर रहे है बल्कि एआईएमआईएम को निशाना बनाकर उसे मिटाने के लिए रैली की जा रही है.

महागठबंधन के नेताओं पर सवाल

अख्तरुल ईमान ने कहा कि महागठबंधन के इन्हीं लोगों ने पिछले दिनों हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़ सरकार बनाने का काम किया है. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर सवाल खड़ा करते कहा कि सीमांचल के क्षेत्र में इस रैली का औचित्य क्या है जबकि बिहार में आपकी सरकार है. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं से सवाल पूछा है कि बिहार में आपकी हुकूमत है. इस दौरान अब तक आपकी सरकार ने सीमांचल के लिये कौन सा विकास कार्य किया है. इसका जवाब सीमांचल के जनता को हर हाल में देना होगा.

Also Read: महागठबंधन की पूर्णिया रैली: सीमांचल में ही बिहार की एकमात्र सीट हारी थी NDA, जानें इस क्षेत्र का सियासी महत्व
भाजपा का डर दिखाकर वोट लेने का आरोप

अख्तरुल ईमान ने कहा कि सीमांचल में महागठबंधन भाजपा का डर दिखाकर कब तक वोट लेगी, अब उनके दिन लद चुके है. उन्होंने कहा कि सीमांचल के साथ हमेशा सोतैलापन का व्यवहार किया गया है और विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ रहा. सीमांचल को विशेष पैकेज की मांग, एएमयू शाखा को लेकर कोई बात नहीं की जा रही है.

लालू और तेजस्वी की राजद पार्टी में अंतर

AIMIM नेता ने बिहार में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कहा कि अभी राजनीतिक दल जनता के हितों को लेकर कोई डील नहीं करते बल्कि अपने निजी स्वार्थों को लेकर सत्ता में काबिज होने को लेकर डील करते है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की तब की राजद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की अब की राजद पार्टी में काफी अंतर आ गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में एआइएमआईएम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version