सावन आते ही देवघर आना-जाना हुआ महंगा, 19 जुलाई को पटना का हवाई किराया 10 हजार के पार

सावन का महीना शुरू होते ही देवघर का हवाई किराया आसमान छूने लगा गई. 19 जुलाई को देवघर से पटना आने का हवाई किराया 10 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 3:12 AM

सावन का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में लोगों ने बाबा नगरी देवघर जाना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से आम दिनों पर 50 फीसदी तक खाली रहने वाली पटना – देवघर की फ्लाइट के हवाई किराये में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 19 जुलाई को देवघर से पटना आने का हवाई किराया 10 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. सावन शुरू होने के साथ पटना से देवघर आने जाने के हवाई किराये में तेज वृद्धि दिखाई पड़ रही है. 1400 रुपये का आने-जाने का सामान्य हवाई किराया 10 जुलाई तक के लिए बढ़ कर 2848 रुपये हो गया है, जो की आम दिनों के किराया से दाेगुना है.

19 जुलाई को किराया 10 हजार के पार 

10 जुलाई के बाद भी पटना से देवघर जाने का विमान किराया 1744 रुपये है, जो सामान्य किराये से लगभग 25 फीसदी अधिक है. हालांकि, देवघर से पटना आने का हवाई किराया 12 जुलाई के लिए 1410 रुपये में मंगलवार की रात आठ बजे उपलब्ध था. लेकिन 19 जुलाई को देवघर से पटना आने का हवाई किराया सामान्य से सात गुना बढ़ कर 10920 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, इस दिन पटना से देवघर जाने का किराया 1675 रुपये है.

सावन शुरू होते ही तेजी से बढ़ रहा किराया 

विदित हो कि पटना से देवघर के लिए इंडिगो एयरलाइंस का छोटा विमान एटीआर जाता है, जो 72 सीटर है. सप्ताह में केवल चार दिन चलने वाले इस विमान की सामान्य दिनों में 50 फीसदी से भी कम सीटें फुल होती हैं, लेकिन सावन के शुरू होते साथ मंगलवार से माहौल पूरी तरह बदल गया है और किराया तेजी से बढ़ रहा है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Next Article

Exit mobile version