होली के बाद काम पर लौटने में लोगों के छूट रहे पसीने, विमान किराया छु रहा आसमान, बस में भी नो रूम
होली के बाद प्रवासी बिहारियों की वापसी के लिए हवाई किराया आसमान छु रहा है तो वही बस में दिल्ली जाने के लिए जगह नहीं है. लेकिन रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन वनवे स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन अहमदाबाद से गुवाहाटी, दिल्ली से कामाख्या और चंडीगढ़ से कामाख्या चलेंगी.
पटना. होली के बाद अपने कार्यस्थलों पर वापस लौटने वालों की भीड़ के कारण अधिकतर महानगर जाने का पटना से विमान किराया बढ़ चुका है. मुंबई का 16 हजार, पुणे का 13 हजार, बेंगलुरु का 12 हजार और दिल्ली व हैदराबाद का विमान किराया 11 हजार के पार पहुंच चुका है. दिल्ली का विमान किराया सामान्य से चार गुना, कोलकाता और हैदराबाद का 3.5 गुना, मुंबई का तीन गुना, पुणे और बेंगलुरु का ढाई गुणा, जबकि चेन्नई का दोगुना हाे चुका है.
12 मार्च को सबसे अधिक किराया
12 मार्च को रविवार होने के कारण हवाई किराया सर्वाधिक है, क्योंकि अधिकतर लोग सोमवार से अपनी डयूटी ज्वाइन करने के प्रयास में रविवार को ही अपने कार्यस्थलों पर पहुंच जाना चाहते हैं. 11 मार्च को उससे थोड़ा कम और 10 मार्च को उससे भी कम है. 13 और 14 मार्च को भी किराये में वृद्धि का हल्का असर दिखता है और हर रूट में सामान्य से यह अधिक है. 15 मार्च से हवाई किराया पूरी तरह सामान्य हो गया है.
पटना से विमान किराया
-
महानगर-10 मार्च-11 मार्च-12 मार्च
-
दिल्ली-8686-8686-11234
-
मुंबई- 10107-11608-16018
-
पुणे-8247-9617-13277
-
चेन्न्ई – 8305-8305-8305
-
बेंगलुरु-9009-11297-12823
-
हैदराबाद- 9773-10631-11471
-
कोलकाता-7133-6728-7566
पटना-दिल्ली बस सेवा में नो रूम
पटना से दिल्ली लौटने वालों की भीड़ के कारण पटना-दिल्ली बस सेवा में शुक्रवार और शनिवार की सभी टिकटें फुल हो चुकी हैं. 12 मार्च को ही अब उसमें सीट उपलब्ध हैं.
Also Read: NTA ने सुरक्षा की दृष्टि से बिहार में परीक्षा के शहर किए कम, अब इन आठ शहरों में नहीं होगी NEET की परीक्षा
चलेंगी तीन वनवे स्पेशल ट्रेनें
-
अहमदाबाद से गुवाहाटी के बीच वनवे स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 9467) 12 मार्च को अहमदाबाद से शाम 4:35 बजे खुलेगी और 14 मार्च को रात एक बजे बक्सर व 2:50 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन न्यू बरौनी जंक्शन, खगड़िया, नवगछिया,कटिहार के रास्ते गुवाहाटी पहुंचेगी. इसमें स्लीपर श्रेणी के 14 कोच और साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे.
-
गाड़ी संख्या 04076 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल ट्रेन 10 मार्च को आनंद विहार से रात 10.50 बजे खुलकर 11 मार्च को दोपहर 3:20 बजे पाटलिपुत्र, शाम 6:25 बजे बरौनी व रात 10:25 बजे कटिहार में रुकते हुए 12 मार्च को शाम 5:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी.
-
गाड़ी संख्या 04546 चंडीगढ़-कामाख्या वनवे स्पेशल ट्रेन 11 मार्च को चंडीगढ़ से शाम 6:55 बजे खुलकर 12 मार्च को दोपहर 3:20 बजे पाटलिपुत्र, शाम 6:25 बजे बरौनी व रात 10:25 बजे कटिहार में रुकते हुए 13 मार्च को शाम 5:.20 बजे कामाख्या पहुंचेगी.