22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भरी थी उड़ान  

Helicopter crashes in Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब क्रैश हो गया. 

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब क्रैश हो गया. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्रैश में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बता दें कि वायुसेना का ये हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था. तभी मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के नया गांव के वार्ड नंबर 13 के पास घटनाग्रस्त हो गया.

7
Bihar : मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भरी थी उड़ान   3

हादसे में कोई हताहत नहीं

बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था. तभी औराई के बाढ ग्रस्त इलाके में यह हादसा हुआ है हालांकि इस हादसे में पायलट और सेना के जवान सुरक्षित हैं. वहीं, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. औराई के नया गांव वार्ड संख्या 13 में हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में गिरा.

8
Bihar : मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भरी थी उड़ान   4

हेलीकॉप्टर में सवार थे पांच लोग

भारतीय वायुसेना ने बताया कि एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर को बिहार के सीतामढ़ी में बाढ़ रिलीफ ऑपरेशन के दौरान एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन कर्मी सवार थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं. जिले के डीएम सुब्रत सेन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि सेना के चारों जवानों को एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचा लिया है, हालांकि, उन्हें चोट आई है लेकिन सभी का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Bihar Flood : बाढ़ से बेहाल बिहार को लालू यादव ने दिलाया था 1 हजार करोड़, तेजस्वी ने CM नीतीश को दिलाई 2008 की याद

बाढ़ से जूझ रहा बिहार

बता दें कि इन दिनों बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के बाद 29 सितंबर को कोसी बैराज, वीरपुर से 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यह 1968 के बाद छोड़ा गया सर्वाधिक पानी है. इस बैराज से 1968 में अधिकतम 7.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसी वजह से बिहार के 29 जिले प्रभावित हैं. कोसी, गंडक, कमला बलान जैसी नदियां बिहार में पूरे उफान पर हैं. लाखों लोग पलायित हो चुके हैं. लोगों को राहत देने के लिए कल से ही वायुसेना की टीम फूड पैकेट बांटने के लिए आई थी. इसी बीच हेलिकॉप्टर का इंजन फेल हो गया और हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी. जिसकी वजह से पायलट और जवानों को हल्की चोट आई है. रेस्क्यू के बाद घायलों को इलाज के लिए SKMCH ले जाया गया. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने हादसे की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें