19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air Quality Index: बारिश के बाद पटना की हवा हुई साफ, प्रदूषण का स्तर हुआ कम

सेंट्रल पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को डीआरएम कार्यालय दानापुर के पास का एक्यूआइ 92 था जबकि तारामंडल के पास का एक्यूआइ शहर में सबसे कम 81 दर्ज किया गया है.

पटना में शुक्रवार की रात बारिश होने के बाद से शहर की हवा में काफी सुधार हुआ है. रविवार को पटना का एक्यूआइ 126 रहा है. यह मॉडरेट स्तर का प्रदूषण है. लंबे समय के बाद शहर की हवा इतनी साफ हुई है. पटना की हवा में धूलकणों के कारण वायु प्रदूषण अधिक रहता है. शहर में प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम 2.5 और पीएम 10 है लेकिन बीते दो दिनों में दोनों में ही भारी कमी आयी है.

यहां रही पटना की हवा सबसे बेहतर

सेंट्रल पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को डीआरएम कार्यालय दानापुर के पास का एक्यूआइ 92 था जबकि तारामंडल के पास का एक्यूआइ शहर में सबसे कम 81 दर्ज किया गया है. यह वायु प्रदूषण का संतोषजनक स्तर है. इन दोनों जगहों पर पटना की हवा सबसे बेहतर रही है.

मुरादपुर रहा सबसे प्रदूषित

गवर्मेंट हाइ स्कूल शिकारपुर के पास या पटना सिटी इलाके में एक्यूआइ 108 था. राजवंशी नगर में 139 और समनपुरा में 130 एक्यूआइ दर्ज किया गया है. इन तीनों जगहों पर वायु प्रदूषण मॉडरेट स्तर का रहा है. वहीं शहर में सबसे अधिक वायु प्रदूषण रविवार को मुरादपुर इलाका या गांधी मैदान से अशोक राजपथ का इलाका रहा है .यहां एक्यूआइ 211 रहा है. यह ही एक मात्र इलाका रहा है जहां हवा की गुणवत्ता खराब स्तर की रही है.

शनिवार को भी तारामंडल के पास थी सबसे शुद्ध हवा

शनिवार को तारामंडल के पास सबसे शुद्ध हवा थी. यहां पर एक्यूआइ 80 दर्ज किया गया था जो संतोषजनक है. इसके साथ ही शनिवार को समनपुरा का 136, राजवंशी नगर का 147, मुरादपुर का 80, पटना सिटी इलाके का 117, डीआरएम कार्यालय के पास का 103 था.

Also Read: बिहार में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, आठ डिग्री लुढ़का पटना का तापमान, जानें अगले तीन दिन कैसे रहेंगे हालात

शहर का तापमान भी लुढ़का

वहीं जिले का तापमान भी बारिश की वजह से करीब आठ डिग्री तक लुढ़का है. इससे गर्मी और लू से बड़ी राहत मिली है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया था. इसका न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें