Bhagalpur: सुबह 10 से 12 बजे तक वायु प्रदूषण सर्वाधिक, वजह ट्रैफिक लोड बढ़ना

Bhagalpur: बीते 15 दिनों के दौरान रोजाना सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच शहर की हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है.

By Prashant Tiwari | December 5, 2024 8:44 PM

Bhagalpur:  शहर में गुरुवार को वायु प्रदूषण की स्थिति सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खराब रही. बीते 15 दिनों के दौरान रोजाना इसी अवधि में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है. इसकी मुख्य वजह सड़कों पर अचानक वाहनों की संख्या में वृद्धि होना है. इस समय लोग अपने कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट कचहरी समेत बाजार में खरीदारी के लिए निकलते हैं. भीड़भाड़ व सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से हवा में धूल कण की मात्रा बढ़ रही है. बेतरतीब चल रहे वाहन जगह-जगह जाम में फंसते हैं, इससे ऑटो, कार, बाइक समेत अन्य वाहनों से भारी मात्रा में धुआं निकलता है. 

257 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

गुरुवार को मायागंज, कचहरी चौक, तिलकामांझी, घंटाघर व स्टेशन चौक के पास का सर्वाधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 257 रहा. जैसे ही पछिया हवा चली, शहर में धूल व धुएं का गुबार छट गया. शाम पांच बजे हवा का एक्यूआई कम होकर 43 तक पहुंच गया.

3.1 किमी/घंटा की गति से चली पछिया हवा 

गुरुवार को शहर का आसमान साफ व मौसम काफी शुष्क रहा. अधिकांश समय धूप खिली रही. दोपहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा. वहीं, सुबह के समय का तापमान 11.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. 3.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. शाम से लेकर सुबह सात बजे तक लोगों को ठंडक का अहसास हुआ. गंगा नदी के किनारे व खेत खलिहान में हल्की धुंध छाई रही.

इसे भी पढ़ें: Bihar: मोदी सरकार ने दी बिहार को 3900 करोड़ के फोरलेन हाइवे की सौगात, पटना से दिल्ली जाना होगा आसान

Next Article

Exit mobile version