दरभंगा से पुणे और हैदराबाद की हवाई सेवा सात मार्च से, बुकिंग शुरू
स्पाइस जेट एयरलाइंस मार्च से दरभंगा से अपनी विमान सेवा का विस्तार करेगी. कंपनी की ओर से सात मार्च से पुणे व हैदराबाद के लिये हवाई सेवा शुरु की जायेगी.
दरभंगा. स्पाइस जेट एयरलाइंस मार्च से दरभंगा से अपनी विमान सेवा का विस्तार करेगी. कंपनी की ओर से सात मार्च से पुणे व हैदराबाद के लिये हवाई सेवा शुरु की जायेगी. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बुकिंग शुरू हो चुकी है.
कंपनी ने इन रुटों पर फरवरी में ही विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. लेकिन, तकनीकी कारणों से विमान सेवा शुरू नहीं हो पायी थी.
15 फरवरी को एप्रन बन जाने के बाद हवाई अड्डा पर एक साथ तीन विमानों के ठहराव की सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद स्पाइस जेट ने इन दो रुटों पर विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.
पुणे के लिये सुबह 10.20 बजे उड़ान भरेगा विमान. पुणे के लिये पहला विमान सुबह 10.20 बजे उड़ान भरेगा. वहीं हैदराबाद के लिये शाम 4.40 बजे विमान टेक ऑफ करेगा. पुणे के लिये करीब 5400 रुपये व हैदराबाद के लिये करीब 3900 रुपया किराया बताया गया है.
वहीं पुणे से दरभंगा के लिये पहला विमान दोपहर 1.25 बजे उड़ेगा. जबकि हैदराबाद से दरभंगा के लिये विमान सुबह 7.35 बजे रवाना होगा.
जानकारी के अनुसार पुणे से दरभंगा का किराया करीब 5400 रुपये व हैदराबाद से दरभंगा का किराया करीब 4000 रुपये है.
Posted by Ashish Jha