Loading election data...

धुंध के कारण बिहार में हवाई सेवा प्रभावित, दरभंगा की फ्लाइट रद्द, पटना में देर से उड़े 14 विमान

स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8719 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 7:27 AM

पटना. धुंध से सोमवार को भी बिहार में हवाई सेवा प्रभावित हुई. दरभंगा एयरपोर्ट की सभी छह उड़ानों को रद्द कर दिया गया.

इधर कुहासे के कारण पटना एयरपोर्ट पर भी विमानों की आवाजाही प्रभावित रही. यहां देर से 14 विमान उड़े.

सुबह घने धुंध के कारण रनवे के आसपास 700 मीटर तक विजिबिलिटी घट गयी. दोपहर 10:50 बजे एक हजार मीटर से ऊपर विजिबिलिटी हुई और 3.10 घंटे की देरी से दोपहर 10.55 में यहां पहली लैंडिंग हुई.

स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8719 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी.

इसके साथ अन्य 13 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयी और गयीं. जो विमान दो-तीन घंटे देर आये और गये उनके यात्रियों को लंबे इंतजार के कारण परेशानी झेलनी पड़ी.

उनमें से कई ने देरी को लेकर हंगामा भी किया, जिन्हें समझाबुझा कर एयरलाइंस स्टाफ ने शांत कराया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version